ढाका/कोलकाता. बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा थम नहीं रही है. हिंदू और उनके मंदिरों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. पिछले दो दिनों में तीन मंदिरों को निशाना बनाया गया और आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया है. बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में हलुआघाट पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने शुक्रवार सुबह शाकुई संघ में बोंडेरपारा मंदिरों पर हमला कर दो मूर्तियों को खंडित कर दिया. इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. वहीं, गुरुवार सुबह हलुआघाट में ही पोलाशकंडा काली मंदिर पर हमला कर मूर्ति को खंडित कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में 27 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
इधर, इस्कॉन की कोलकाता इकाई ने शनिवार को बांग्लादेश के नाटोर के एक श्मशान घाट मंदिर में कथित बांग्लादेशी चरमपंथियों द्वारा एक हिंदू पुजारी की हत्या की निंदा की. इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि नाटोर के काशिमपुर सेंट्रल श्मशान स्थित मंदिर पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. कीमती सामान लूट लिया गया. मंदिर के सेवायत तरुण चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. उनके हाथ-पैर बंधे हुए मिले. हिंदू श्मशान भी सुरक्षित नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है