Saraikela Kharsawan news. सरायकेला के संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने क्रिसमस का आनंद उठाया. वहीं एक-दूसरे को गिफ्ट दे कर बधाई दी. मिलन समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवरेंस फादर एल्विन जोसफ, उप प्रधानाचार्य फादर रमेश एवं कार्यालय प्रशासक फादर जॉर्ज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
यीशु के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए:
प्रधानाचार्य फादर एल्विन ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, मित्रता और भाईचारे का संदेश देता है. हमें एक-दूसरे के साथ मिल जुलकर समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. एक-दूसरे के प्रति प्रेम, शांति और विश्व बंधुत्व की भावना रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रभु यीशु मसीह के जीवन से दूसरों के लिए बलिदान की प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने यीशु मसीह के जीवन पर आधारित नाटक, नृत्य – संगीत और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में हिंदी, ओडिया, भोजपुरी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषा के गीतों पर छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. वहीं यीशु मसीह की जीवनी पर आधारित नाटक का भी मंचन किया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अन्य कर्मी भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है