अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 संगमघाट पुल के पास शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को पीछे से कुचल दिया जिसमें सिम विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गयी. बस का अगला चक्का दुकानदार के माथे पर चढ़ा था. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद एनएच पूरी तहत जाम हो गया. मौके पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव के 25 वर्षीय शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस बस को जब्त कर थाने ले आयी है. चालक ड्राइवर मौके से फरार हो गये. मामले में मृतक के पिता सुबोध प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनके तीन पुत्र हैं. बड़ा शशि रंजन कुमार हैं. फिलहाल मोबाइल सिम बिक्री का काम करता था. शनिवार की दोपहर वह शहर से सिम बेच कर घर लौट रहा था. उसी दौरान पीछे से आ रही सरकारी बस ने ठोकर मार दिया. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक का मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है