शुभेंदु अधिकारी का आरोप कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश से हो रहे घुसपैठ को लेकर राज्य की तृणमूल सरकार पर हमला बोला है. शनिवार को सोशल ब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से श्री अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के राज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक महीने तक विशेष अभियान चलाने और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय में आगे कदम उठाने को कहा है. नयी दिल्ली में चल रहे अभियान के बाद अवैध रूप से रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या पहचाने जाने और हिरासत में लिए जाने के डर से राष्ट्रीय राजधानी से भाग रहे हैं. इसे लेकर श्री अधिकारी ने दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर-हकीमपुर इलाके में बांग्लादेशियों के अवैध प्रवेश को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष किया. शुभेंदु अधिकारी ने एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि पश्चिम बंगाल में स्वरूपनगर-हकीमपुर बांग्लादेश सीमा क्षेत्र का वीडियो देखें, जहां स्थानीय तृणमूल नेता हर दिन कम से कम 100 घुसपैठियों के अवैध प्रवेश की सुविधा प्रदान करते हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका. विपक्ष के नेता ममता बनर्जी सरकार पर सीमावर्ती क्षेत्रों में बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर की बांग्लादेश से 42 किमी लंबी सीमा लगती है, जिसमें 32 किमी भूमि सीमा और 10 किमी नदी सीमा है, जहां कोई बाड़ नहीं हैं. ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि यहां की मुख्यमंत्री ने बाड़ बनाने के लिए जमीन देने से इंकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है