दक्षिण 24 परगना के नामखाना में मौसुनी द्वीप
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के नामखाना के मौसुनी द्वीप स्थित एक होम स्टे में शनिवार की शाम आग लग गयी. अग्निकांड में पर्यटकों के लिए बनाये गये अधिकांश कॉटेज क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना मिलते दमकल के छह इंजन मौके पर लाये गये. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पर्यटकों को कॉटेजों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम करीब चार बजे मौसुनी द्वीप स्थित एक होम स्टे के एक कॉटेज में आग लग गयी. हवा के कारण कुछ ही देर में आग ने दूसरे कॉटेजों को भी अपनी चपेट में ले लिया. शुरुआत में स्थानीय लोगों ने ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे हालात पर काबू नहीं पा सके. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने हालात नियंत्रित कर लिया. हालांकि, करीब 11 कॉटेज जलकर खाक हो गये. प्राथमिक जांच के बाद आशंका जतायी जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. हालांकि, यह जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है