संवाददाता, पटना नये साल को लेकर शराब तस्कर एक्टिव हो गये हैं. शराब की खेप मंगवाने में जुट गये हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है. शुक्रवार को पाटलिपुत्र थाना की पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि इंदिरा नगर के एक मकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर रखी गयी है. सूचना के बाद पुलिस जब मकान पर पहुंची और उसके मालिक के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि मकान मालिक वहां नहीं रहता. इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक को फोन कर बुलाया और मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा. दरवाजा खुलते ही अंदर भारी मात्रा में शराब देख मकान मालिक और पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस तुरंत शराब को जब्त कर थाना ले आयी. पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं दोनों तस्कर पूर्वी चंपारण के रहने वाले परितोष कुमार और बिट्टू कुमार ने दो महीने पहले रूम किराये पर लिया था. जानकारी के मुताबिक वे लोग पहले से इस कारोबार में थे. नये साल में शराब की मोटी रकम में डिलीवरी करने वाले थे. इसीलिए इसे स्टॉक किया गया था. इसकी कीमत करीब चार लाख है. नये साल में जश्न के लिए यह शराब मंगाकर स्टॉक की जा रही थी. फिलहाल दोनों फरार चल रहे है. पुलिस छापेमारी कर रही है. थानेदार राजकिशोर कुमार ने बताया कि पकड़ी गयी है शराब काफी महंगी है. जोमैटो लिखे बैग में रखी हुई थी शराब पुलिस को शक है कि दोनों में कोई एक या फिर दोनों डिलिवरी ब्वॉय का काम करते हैं. जोमैटो लिखे डिलिवरी के बैग में शराब रखी गयी थी. जांच में पता चला कि शराब की बुकिंग हो चुकी थी और 31 दिसंबर के पहले सभी को डिलिवर करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है