-तस्करी के जरिए विदेशी प्रतिबंधित हथियार मंगाने का मामला
-शिवहर के कार चालक पर भी गोविंद के साथ चार्जशीट दायर
संवाददाता, मुजफ्फरपुरचेक गणराज्य से तस्करी कर मंगाये गये सीजेड-75 पिस्टल और 9 एमएम बोर की 74 गोलियों की जब्ती मामले में पुलिस ने जेल में बंद शूटर गोविंद कुमार शर्मा पर कोर्ट में शनिवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है. गोविंद मनियारी थाना के सिलौत गजपति का रहने वाला है. पूर्व मेयर समीर कुमार, प्रापर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई हत्याओं और रंगदारी आदि के मामले उसके खिलाफ दर्ज है.
गोविंद के साथ गिरफ्तार हुए शिवहर जिले के तरियारी थाना के जगदीशपुर कोठिया निवासी नीतीश कुमार पर भी चार्जशीट की गयी है. 34 पन्ने के केस डायरी, हथियार व गोलियों की जांच रिपोर्ट आदि 62 पारा में पुलिस ने साक्ष्य दिया है. हालांकि, पुलिस यह पता नहीं लगा पायी है कि चेक गणराज्य से तस्करी कर पिस्टल मंगाने का लिंक क्या है. इसके लिए पूरक जांच जारी रखी गयी है.मुशहरी पुलिस ने गोविंद और नीतीश को बीते 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. गोविंद पटना स्थित अपने फ्लैट में पत्नी के साथ रह रहा था. वह पटना से कार से मुजफ्फरपुर आया था और उसी कार से पटना लौट रहा था.इसी दौरान मुशहरी पुलिस को गोविंद का लोकेशन मिला. द्वारिकानगर पॉवर सब स्टेशन के पास उसे घेरने के लिए वाहन जांच शुरू की गयी. जैसे ही गोविंद पहुंचा मुशहरी पुलिस ने उसे घेर लिया. कार की तलाशी ली गयी. इसमें गोविंद के पास से सीजेड 75 पिस्टल, दो मैग्जीन और उसके बैग से 74 गोलियां मिलीं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामले में दोनों आरोपितों की निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है