संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जानकारी हो कि साइबर थाने में मेन्स फैशन के संचालक प्रभात कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया है कि 16 अक्टूबर 2023 को कांटी के ही सोनबरसा गांव के रहने वाले मयंक मोहन ने बताया कि उनके गांव में गिरधर पांडेय के दुकान पर खाता खोला जा रहा है. वहां जब जब पहुंचा तो आइसीआइसीआइ गोलाा रोड की कर्मी निधि कुमारी के द्वारा उसका दो खाता खोला गया. इसके लिए उससे दो आधार व दो ओटीपी भी लिया गया. उसको बचत खाता का किट व 50 हजार रुपये का चेक दिया गया. लेकिन, उसको करंट अकाउंट का ना ही किट और ना चेक दिया गया. खाता खुलने के दो दिन बाद मयंक मोहन ने कहा कि मुजफ्फरपुर चलकर गोला रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में जाकर करंट खाता के कागजात पर साइन करना है. वहां जाकर साइन भी किया. उसको बताया गया कि दो से तीन दिनों में खाता खुल जाएगा तो फोन से बता देंगे. 20 अक्टूबर 2023 को जब वह आइसीआइसीआइ बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करके अपने खाते का विवरण जानने के लिए ब्रांच का फोन नंबर लेकर कॉल किया तो रिचा शर्मा नामक कर्मी फोन उठायी लेकिन वह कुछ भी जानकारी नहीं दी. 26 अक्टूबर 2023 को वह अपने निजी काम से दिल्ली चले गए. 31 अक्टूबर 2023 को मेन्स फैशन दुकान पर आइसीआइसीआइ बैंक के कई कर्मचारी पहुंचे पूछताछ करने लगे की प्रभात कुमार कहां है. लेकिन, किसी बैंककर्मी ने उनके मोबाइल पर कॉल नहीं किया. पड़ोस के दुकानदारों से पता चला कि आपके खाते से फ्रॉड हुआ है. तब वह रिचा शर्मा व निधी कुमारी से मोबाइल पर बात की और जानकारी लेने के बाद उनको कहा कि खाता को लॉक कर दे दिल्ली से लौटने के बाद आपसे मिलता हूं. बैंक से मेंस फैशन के लेटर पेट पर पूरे खाते का विवरण लिख कर दिया. पता चला कि एक करोड़ 75 लाख रुपये का उसके खाते से फ्रॉड हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है