17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लाख की अफीम जब्त, जंक्शन से तस्कर गिरफ्तार

दस लाख की अफीम जब्त, जंक्शन से तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण के जमुनिया का है 70 साल का तस्कर महादेव यादव

आरपीएफ व एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई

अवध असम एक्सप्रेस से लेकर आया था अफीम

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और आरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में दस लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर थाना के जमुनिया गांव का महादेव यादव है. उसकी उम्र 70 साल की है. एनसीबी पटना को सूचना मिली थी कि एक तस्कर अफीम की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने वाला है.सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआइ गोकुलेश पाठक, हवलदार शंभुनाथ साह व सिपाही रीतेश कुमार ने एनसीबी पटना के टीम के साथ 15909 अवध असम का इंतजार करने लगे. मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शाम पांच बजे अवध असम पहुंची. गाड़ी के कोच संख्या स्लीपर एक से जैसे महादेव यादव बाहर निकला. टीम ने उसे दबोच लिया. उसके पास प्लास्टिक के सफेद झोले को चेक किया गया , तो झोले के अन्दर एक काले एवं एक ब्राउन रंग के पैकेजिंग टेप में लपेटा हुआ पैकेट बरामद हुआ.

एक-एक किलो बना रखा था पैकेट

आरपीएफ पोस्ट पर तस्कर से पूछताछ की गयी. पैकेट की जांच की गयी. अफीम का दोनों पैकेट एक एक किलो बना हुआ था. एनसीबी अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. उसने बताया कि वह पहले भी कई बार खेप ला चुका है. जब्त अफीम की कीमत दस लाख रुपये आंकी गयी है.

दीमापुर से लेकर आया था खेप

देर रात तक आरपीएफ पोस्ट पर तस्कर महादेव से पूछताछ की गयी. उसने बताया कि वह दीमापुर से अफीम की खेप लेकर आया था. उसे मुजफ्फरपुर में डिलीवरी देनी थी. यहां से अफीम की खेप दूसरे राज्य में भेजी जानी थी. हालांकि इस मसले पर एनसीबी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें