Dhanbad News : कोल मंत्रालय की अपर सचिव विस्मिता तेज ने शनिवार को सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत अग्नि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बांसजोड़ा कोलियरी परियोजना व बांसजोड़ा छह नंबर में लगी आग को देखा. जमीन के नीचे से हो रहे गैस रिसाव, जगह-जगह जमीन में पड़ी दरार का मुआयना किया. रैयतों और विस्थापितों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया. लोगों से कहा कि वह उनकी समस्याओं को सुनने और जानने के लिए आयी हैं, ताकि समाधान किया जा सके. विस्थापितों और रैयतों ने उन्हें बताया कि यह इलाका पूरी तरह से अग्नि प्रभावित और प्रदूषित है. रोजगार के साथ-साथ यहां के लोगों को सुरक्षित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए. कुछ रैयतों ने साफ कहा कि वे लोग बेलगड़िया नहीं जायेंगे. तेतुलमारी व भूली में बीसीसीएल की खाली पड़ी जमीन पर विस्थापितों को एक साथ वहीं बसाया जाए तथा रोजगार की समुचित व्यवस्था की जाये.
ये थे मौजूद
: मौके पर अपर सचिव कैबिनेट सचिवालय रोहित कुमार, सलाहकार नीति आयोग रंजन राम, डिप्युटी सचिव पीएमओ प्रतिभन पी, सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी ओपी संजय कुमार सिंह, शंकर नागाचारी, जीएम दिवाकर प्रसाद, एजीएम केके सिंह, स्टेट अफसर बीबी सिंह, एपीएम चंदन श्रीवास्तव, बांसजोड़ा पीओ मनतोष कुंडू, प्रबंधक सुनील दास, सर्वे अफसर एस मित्रा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है