20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toy Train : पटना जू में दानापुर रेल मंडल बिछायेगा पटरी, जल्द दौड़ेगी टॉय ट्रेन

Toy Train : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय-ट्रेन के पुन संचालन के लिए पर्यावरण, वन एवं जल वायु परिवर्तन विभाग और दानापुर रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया.

Toy Train : पटना. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में एक बार फिर पर्यटक रेल की छुक-छुक यात्रा का आनंद उठा पायेंगे. पटना जू में पर्यटकों खासकर बच्चों के सफर को और रोमांचक बनाने के लिए अगले वर्ष अक्टूबर तक टॉय ट्रेन शुरू हो जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार ने दानापुर रेल मंडल के साथ साथ एक समझौता किया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय-ट्रेन के पुन संचालन के लिए पर्यावरण, वन एवं जल वायु परिवर्तन विभाग और दानापुर रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया.

रेलवे को मिला पटरी बिछाने का काम

संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन पिछले दस वर्षों से बंद पड़ी है. 2015 में रेल के पहिये के बार बार ट्रैक से उतर जाता था. ट्रैक कमजोर रहने के कारण इसके परिचालन में काफी परेशानियां उत्पन्न हो गयी थी. इससे दुर्घटना की आशंका को देखते हुए दर्शकों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से शिशु रेल का परिचालन बंद कर दिया गया था. शिशु रेल के परिचालन न होने से विशेषकर बच्चे काफी निराश होकर लौट जाते हैं. ऐसे में विभाग ने इस रेल सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए विभाग ने भारतीय रेल से समझौता किया है. रेलवे जू में ट्रेन परिचालन के लिए पटरी बिछाने का काम करेगी.

अगले साल अक्टूबर तक पूरा होगा काम

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बच्चों, बुजुर्गो, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए उनका जू भ्रमण अधिक सुविधाजनक और अविस्मरणीय बनाने के लिए शिशु रेल के पुन: संचालन का निर्णय लिया गया है. प्रारंभिक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द समाप्त करते हुए रेल बिछाने का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गये हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह काम समय से पहले पूरा कर लिया जायेगा. दानापुर रेल मंडल के पटरी बिछाने के बाद जू में शिशु रेल का परिचालन अगले साल अक्टूबर तक शुरू कर दिया जायेगा.

Also Read: Christmas Offer : पटना में कीजिए क्रूज से गंगा की सैर, क्रिसमस पार्टी पर कपल को देना होगा इतना किराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें