Gumla Crime News, गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरौली गांव में शनिवार की रात को सालमोन एक्का की बेटी चौथी कक्षा की छात्रा असरिता एक्का (10 साल) की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने छात्रा की हत्या कर उसके शव को उसी के घर के पिछले दरवाजे के पास फेंक दिया था. असरिता के गले में खून लगा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने पहले उसे घर के समीप से अपहरण किया. इसके बाद हत्या कर शव को उसके घर के समीप लाकर फेंका.
हत्या के कारणों का नहीं चल सका पता
हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. सुबह नौ बजे गुमला जिले के सिसई थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को बरामद कर थाना ले आयी. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों व परिजनों से असरिता के गायब होने व अंतिम बार कब देखा गया, इस संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि मृत छात्रा दिन में बकरी चराने पास के जंगल में गयी थी. इसके बाद शाम सवा चार बजे वह बकरी चराकर घर लौटी.
गांव में अपने सहेलियों के साथ खेलने के लिए निकली फिर वापस नहीं आयी
परिजनों की मानें तो बकरी चराकर लौटने के बाद वह गांव में ही अपनी सहेलियों से खेलने के लिए घर से निकली. इसके बाद वापस नहीं लौटी. घर के पिछले दरवाजे के पास उसका शव बरामद हुआ है. जब रात आठ तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने घर के आसपास खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद सवा आठ बजे किसी ने शव को फेंका और चले गये.
Also Read: Suicide In Saraikela: अचानक ट्रेन के आगे कूद गया युवक, सिर धड़ से अलग, नहीं हो सकी मृतक की पहचान