Mufasa The Lion King Day 2 Collection: वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की नई फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन कर अपनी एक जगह बना ली है. अब डे 2 का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. खास बात यह है कि फिल्म को हिंदी ऑडियंस के साथ-साथ तेलुगु और तमिल ऑडियंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म का डे 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
मुफासा: द लायन किंग डे 2 कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मुफासा: द लायन किंग ने दूसरे दिन 13.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अंग्रेजी वर्जन में 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार दिया. वहीं, हिंदी वर्जन ने 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि, तेलुगू और तमिल वर्जन ने क्रमशः 2 करोड़ रुपये और 1.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने दूसरे दिन 13.70 का नेट कलेक्शन किया है. मुफासा: द लायन किंग के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ रूपए का कारोबार किया था, जिसके बाद अब तक दो दिनों में फिल्म ने 22.50 करोड़ कमाए हैं.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शाहरुख खान का चला जादू
मुफासा: द लायन किंग कई भारतीय भाषाओं में रिलीज हुआ है. इसके हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. तो वहीं, इसके तेलुगु वर्जन की आवाज महेश बाबू बने हैं. हिंदी वर्जन की खास बात यह है कि इसमें शाहरुख के अलावा उनके दोनों बेटों अब्रहाम और आर्यन खान ने भी अपनी आवाज दी है, जो दर्शकों का खूब प्यार बटोर रहा है. इनके अलावा हिंदी वर्जन में संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े ने अपनी आवाज दी है.