16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में क्यों फेल हो रहे हैं यशस्वी? पुजारा ने बताई गलती, सहवाग और केएल राहुल से सीखने की दी सलाह

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में पिछले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में लगातार विफल हो रहे हैं. चतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने उनकी गलतियों पर ध्यान देते हुए कुछ सुझावों पर चर्चा की है. Pujara advices Yashasvi.

IND vs AUS: भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, तो उनको लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं. वे भारत की तरफ से इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पहले टेस्ट में उन्होंने शतक लगाकर अपनी बादशाहत साबित भी की. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें कोहली का उत्तराधिकारी तक बता दिया. लेकिन उसके बाद उनके फॉर्म को जैसे नजर लग गई. अंतिम दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में यशस्वी केवल 32 रन बना पाए. वे अपनी बल्लेबाजी में कुछ गलतियां भी कर रहे हैं. इसको लेकर चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें सलाह दी कि वे विकेट पर कुछ देर ठहरने का प्रयास करेंगे तो बढ़िया परफार्म करेंगे. 

पुजारा ने कहा कि वे इस सीरीज में थोड़ा जल्दबाजी दिखा रहे हैं. वे चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द रन बना लूं, जल्द क्विक स्टार्ट करना चाह रहे हैं. 15-20 रन जल्दी से ढूंढ रहे हैं. लेकिन शुरुआत में उन्हें जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है. जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं,  पांच दस ओवर जब श्योर हों तभी शॉट खेलें. अगर आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और आप ओपनर हैं तो आप गेंद ढूंढते नहीं हैं. गेंद आपके पास आती है और आप उस पर शॉट लगाते हैं. यशस्वी जिस गेंद पर रन नहीं बन सकते उसको भी शॉट्स में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. वे उन गेंदों पर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो आगे नहीं गिर रही हैं. टेस्ट क्रिकेट में आजकल काफी एग्रेसिव बैट्समैन होते हैं लेकिन वो तब खेलते हैं, जब गेंद मारने वाली हो. देखिए वीरेंद्र सहवाग भी टेस्ट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी करते थे, जब उनके जोन में गेंद आती थी, तभी वो शॉट खेलते थे.

डिफेंस पर दिखाएं कॉन्फिडेंस

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था. उनकी बैटिंग कौशल और विकेट पर टिकने की कला ने कंगारू बल्लेबाजों के पसीने निकाल दिए थे. ऑस्ट्रेलिया में गाबा का घमंड तोड़ने में उनकी पारी का बहुत बड़ा योगदान रहा था. पुजारा ने यशस्वी को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें थोड़ा सा धैर्य दिखाना होगा. थोड़ा समय बिताना होगा. अगर वे डिफेंस पर कॉन्फिडेंस दिखाएंगे तो वहां पर उनको शॉट्स वाली गेंदें ज्यादा मिलेंगी. जब आप गेंदबाजों को सम्मान दिखाते हैं, डिफेंड करते हैं, तो वे गेंद आगे डालने लगते हैं, क्योंकि उनको विकेट चाहिए होता है और जब एकदम ऊपर वाली गेंद आती है तो उसको आप ड्राइव कीजिए. केएल राहुल जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यशस्वी को भी उसी तरह करना होगा.

तेज गेंद पर बार बार खा रहे मात

ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिच पर जायसवाल का बल्ला बिल्कुल खामोश हो गया है. उनकी बैटिंग क्लास तो बेहतरीन है, लेकिन तेज गेंदबाज और नई गेंद के सामने वे तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में केवल 193 रन बना पाए हैं. साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी इस सीरीज में वे दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. जायसवाल इस सीरीज में अब तक 0, 161, 0, 24, 4 और 4* रन बना पाए हैं.  मिचेल स्टार्क से छिटपुट कमेंट करने के बाद वे पहले ओवर में ही उनके शिकार हुए. 

चौथा टेस्ट मैच 26 तारीख को बॉक्सिंग डे को शुरू होगा. मेलबर्न में होने वाले टेस्ट में भारत अपना दो बार से चला आ रहा जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी भारत के लिए दांव पर लगा है. ऐसे में टीम इंडिया जीत से कम कुछ भी नहीं चाहेगी और उसके लिए भारत के ओपनर्स को एक ठोस शुरुआत करनी होगी.  

‘परिवार बाढ़ में फंसा था और आप खेलते रहे…’, अश्विन के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी हैरान, लेटर लिखकर उपलब्धियों को सराहा

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा एक और इतिहास, टूट गया 25 साल पुराना रिकॉर्ड 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें