14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bridal Beauty Tips: शादी से पहले रोजाना फेस पर लगाएं ये 5 जादुई फेसपैक, खिलेगा फेस का निखार

Bridal Beauty Tips : शादी से पहले इन जादुई फेसपैक्स को अपनी रूटीन में शामिल करना आपके चेहरे पर निखार लाने का एक बेहतरीन तरीका है, ये फेसपैक आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से स्फूर्तिदायक, चमकदार और स्वस्थ बनाते हैं, कीजिए ट्राई.

Bridal Beauty Tips : शादी के दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसका चेहरा चमकदार और खूबसूरत लगे, ताकि वह इस खास मौके पर सबसे अलग और ऐट्रैटिव दिखे, इसके लिए त्वचा का ध्यान रखना और उसे सही तरीके से तैयार करना बहुत जरूरी है, यदि आप भी अपनी शादी से पहले चेहरे पर निखार लाना चाहती हैं, तो इन पांच जादुई फेसपैक्स को जरूर ट्राई करें, ये फेसपैक्स आपकी त्वचा को ताजगी, निखार और नेचुरल खूबसूरती देंगे:-

– बेसन और हल्दी का फेसपैक

सामग्री: 1 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच हल्दी, गुलाब जल

विधि: इस पैक को बनाने के लिए, बेसन और हल्दी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें, सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

फायदा: हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को ब्राइट करती हैं और बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है, यह पैक चेहरे को निखारने और टैनिंग को दूर करने में मदद करता है.

Also read : Bridal Fashion Tips: शादी के दिन दुल्हन रखें ये 5 चीजों का ध्यान, दिखेंगी बला की खूबसूरत

– एलोवेरा और शहद का फेसपैक

सामग्री: 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच शहद

विधि: एलोवेरा और शहद को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इसे 20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

फायदा: एलोवेरा और शहद दोनों ही त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और उसे नरम व मुलायम बनाते हैं, यह फेसपैक चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है और त्वचा को ताजगी देता है.

– दही और नींबू का फेसपैक

सामग्री: 1 चम्मच दही, 1/2 चम्मच नींबू का रस

विधि: दही और नींबू के रस को अच्छे से मिला लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.

फायदा: दही त्वचा को पोषण प्रदान करता है, जबकि नींबू का रस टैनिंग और दाग-धब्बों को हल्का करता है, यह पैक चेहरे को ताजगी और निखार देता है.

Also read : Groom Dresses Ideas: शादी के दिन पहन सकते है ये 5 डीजाईनर ड्रेसेस, जानिए

– आलू और गुलाब जल का फेसपैक

सामग्री: 1 आलू (कद्दूकस किया हुआ), 1 चम्मच गुलाब जल

विधि: आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और गुलाब जल मिलाकर फेसपैक बनाएं, इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें.

फायदा: आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं, यह पैक चेहरे को निखारने और त्वचा को ग्लो देने में मदद करता है.

Also read : Bridal Special Kalire : चूड़ियों के साथ ट्राई कीजिए ये 5 तरह की डीजाईनर कलीरे

– पपीता और दूध का फेसपैक

सामग्री: 1 चम्मच पपीता, 1 चम्मच दूध

विधि: पपीते को मैश करके उसमें दूध मिलाएं और पेस्ट तैयार करें, इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें.

फायदा: पपीता में एंजाइम होते हैं जो त्वचा के मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं, जबकि दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, यह पैक त्वचा को मुलायम और निखारने में मदद करता है.

Also read : Bridal Special Dresses: शादी के रिसेप्शन में पहन सकती है ये 5 स्टाइलिश ड्रेसेस, जानिए

शादी से पहले इन जादुई फेसपैक्स को अपनी रूटीन में शामिल करना आपके चेहरे पर निखार लाने का एक बेहतरीन तरीका है, ये फेसपैक आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से स्फूर्तिदायक, चमकदार और स्वस्थ बनाते हैं, इन उपायों को रोज़ाना अपनाकर आप अपनी शादी के दिन बेदाग और खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें