12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया ने मधुबनी को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचा

टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, एसडीएम इंद्रवीर कुमार आदि ने किया

शुभकामना कप

– यूथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित अंतर जिला स्तरीय शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ- बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने फीता काट कर किया शुभारंभ- ग्रुप ए का दूसरा लीग मैच खगड़िया बनाम पूर्णिया के बीच आजसुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा स्थित कुहली खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वार अंतर जिला शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, डीसीए अध्यक्ष सह नप मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव, जिप सदस्य रजनीश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इसके बाद अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. टूर्नामेंट के ग्रुप ए का पहला मुकाबला मधुबनी बनाम गया के बीच खेला गया. जिसमें गया ने मधुबनी को 131 रनों पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आयोजन समिति के संयोजक सह स्थानीय मुखिया रिंकू शेखावत ने बताया कि ग्रुप ए का दूसरा लीग मुकाबला सोमवार को खगड़िया बनाम पूर्णिया के बीच खेला जायेगा. इस अवसर पर डीसीए सचिव नवीन कुमार गुप्ता, रामदेव सिंह, नीतीश कुमार सिंह, सुनील सिंह, दिनेश पासी, जयवीर यादव आदि मौजूद थे.

रंजन व हर्ष के अर्धशतकीय पारी की बदौलत गया ने बनाया 253 रन

टूर्नामेंट के ग्रुप ए का पहला मुकाबला मधुबनी बनाम गया के बीच खेला गया. टॉस के लिए जब सिक्का उछाला गया तो मधुबनी के कप्तान अजय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. गया की टीम ने पहले बल्लेबाजी किया. निर्धारित 25 ओवर के मैच में गया के बल्लेबाज रंजन राज व हर्ष राज के अर्ध शतकीय पारी की बदौलत गया की टीम ने 08 विकेट खोकर 253 रन बनाए. गया के बल्लेबाज रंजन राज ने 42 गेंदों पर 03 चौका व 06 छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं हर्ष राज ने 31 गेंदों पर 04 चौका व 03 छक्के की बदौलत 52 रन बनाए. विक्की रंजन ने 22 गेंदों पर 02 चौका व 03 छक्के की मदद से 39रन, अभिषेक रहाणे ने 15 गेंद पर 04 चौका व एक छक्के की मदद से 29 रनों का योगदान अपने टीम के लिए किया. वहीं मधुबनी के गेंदबाज राजेश सिंह ने 05 ओवर में 43 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किया. प्रभात चंद्रा ने 05 ओवर में 48 रन देकर 03 विकेट व आदित्य सोनी ने 04 ओवर में 37 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी की टीम 16 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी. मधुबनी की और से सार्वधिक स्कोर आदित्य सोनी ने 26 गेंद पर 01 चौका व 03 छक्के की मदद से 26 रन बनाया. वहीं प्रभात चंद्रा ने 09 गेंद पर 1 चौका व 03 छक्के की मदद से 23 रन, जयवर्धन ने 13 गेंद पर 01 चौका व 01 छक्का की मदद से 14 रनों का योगदान अपने टीम के लिए किया. गया के गेंदबाज विक्की रंजन ने 04 ओवर में 25 रन देकर 05 विकेट प्राप्त किया. मयंक पाण्डेय ने 03 ओवर में 16 रन देकर 02 सफलता प्राप्त किया. यश राज व रोहित सिंह ने 01- 01 विकेट प्राप्त किया.

मैन ऑफ द मैच बने विक्की रंजन

मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गया के खिलाड़ी विक्की रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. विक्की रंजन ने बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए 22 गेंदों पर 02 चौका व 03 छक्के की मदद से 39 रन बनाए. वही गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन किया. विक्की रंजन ने 04 ओवर में 25 रन देकर 05 विकेट प्राप्त किया.

खेल सिखलाता है अनुशासन व संस्कार : मंत्री

मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि परसरमा क्रिकेट के क्षेत्र में काफी आगे है. सुपौल में आमंत्रण कप, शुभकामना कप को लेकर क्रिकेट के क्षेत्र में राज्य भर में सुपौल की चर्चा होती है. सुपौल क्रिकेट के मामले में काफी आगे हो गया है. सुपौल का लड़का मयंक क्रिकेट जगत में देश भर में सुपौल का नाम रोशन कर रहा है. कहा कि अगर इस तरह के खेल का आयोजन होते रहेगा तो जिले से और भी लड़का मयंक की तरह सुपौल जिले का नाम देश व दुनिया में रोशन करेगा. युवाओं से कहा कि क्रिकेट हो वॉलीबाल हो या अन्य कोई भी खेल हो हर किसी को खेल से जुड़ा रहना चाहिए. खेल से जुड़े रहने से लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ व मजबूत रहता है. खेल अनुशासन एवं संस्कार सिखलाता है. जो समाज के लिए बहुत जरूरी है.

हर क्षेत्र में नित्य दिन एक नया आयाम लिख रहा सुपौल: मुख्य पार्षद

जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष सह नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने कहा कि यह शुभकामना कप कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. कहा कि सुपौल जिला हर क्षेत्र में नित्य दिन एक नया आयाम लिख रहा है. कहा संगीत का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो या अन्य कोई भी क्षेत्र हो हर एक क्षेत्र में सुपौल जिला ने देश व दुनिया में नाम रोशन किया है.

राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं बच्चे: एसडीएम

अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने कहा कि खेल की भावना को बरकरार रखने के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है. सुपौल जिले के बच्चे अब राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं. बच्चों में ऐसे ही प्रतियोगिता के माध्यम से खेल की भावना जागेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें