ऋषिकुंड में धोये जा रहे टेंट हाउस के गंदे कपड़े, लोग परेशान
बरियारपुर. ठंड के मौसम में जहां ऋषिकुंड के गर्म जल में स्नान करने के लिए सैलानियों की भीड़ लग रही है, वहीं टेंट हाउस संचालक द्वारा यहां गंदे कपड़े की सफाई किये जाने से आम लोग परेशान हैं. इससे ऋषिकुंड का जल भी दूषित हो रहा है.रामायण काल से धर्मस्थल एवं तपोस्थली के रूप में मशहूर ऋषिकुंड ठंड का मौसम आते ही सैलानियों के आने से गुलजार है. लोगों की भीड़ यहां लगने लगी है. जो धर्म एवं पूजा में आस्था रखते हैं वैसे सैलानी अपनी मन्नतें मांगने एवं पूजा पाठ करने सालों भर यहां पर आते रहते हैं. साथ ही सिर्फ स्थानीय ही नहीं बल्कि कई अन्य जिलों के सैलानी भी पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन कुछ नासमझ टेंट संचालक द्वारा टेंट के गंदे कपड़ों का बड़ा-बड़ा गट्ठर लाकर सैलानियों के सुविधा के लिए बनाए गए बड़े-बड़े कुंड में उस गंदे कपड़े को धोकर पूरे कुंड के पानी को दूषित कर रहा है. जिससे सैलानियों को स्नान करने में श्रद्धा नहीं होती और वह अपने को असहज महसूस करते हैं. ऐसे तत्वों पर रोक लगाने के लिए सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं रहने से वैसे लोग अपनी मनमानी करते हैं. कपड़े धोने से मना करने पर ये लोग लड़ाई करने को तैयार हो जाते हैं. चूंकी ऋषिकुंड का औषधियुक्त गर्म जल कई बीमारियों को दूर करने के साथ-साथ उस गर्म जल में बनाए गए भोजन स्वादिष्ट बनते हैं, जो सैलानियों को पिकनिक मनाने के लिए आकर्षित करते हैं. इसके लिए जरूरी है कि सरकारी स्तर पर कोई ऐसी व्यवस्था ऋषिकुंड में किया जाए, जिससे यहां के पानी को दूषित होने से रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है