12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से परेशान कोतवाली पुलिस सड़क पर उतरी, हटाया अतिक्रमण

कोतवाली थाना मोड़ और एक नंबर ट्रैफिक पर ठेला और फुटपाथी दुकानदारों के कारण रोज लगने वाली जाम से कोतवाली पुलिस परेशान होकर रविवार को सड़क पर उतर गयी.

पुलिस के जाते ही फिर सज गयीं दुकानें

मुंगेर. कोतवाली थाना मोड़ और एक नंबर ट्रैफिक पर ठेला और फुटपाथी दुकानदारों के कारण रोज लगने वाली जाम से कोतवाली पुलिस परेशान होकर रविवार को सड़क पर उतर गयी. पुलिस का डंडा देख कर अतिक्रमण तो हट गया. लेकिन पुलिस के जाते ही पुन: फुटपाथ व सड़कों पर दुकानें सज गयी.

बताया जाता है कि एक नंबर ट्रैफिक एवं कोतवाली मोड़ अतिव्यस्ततम चौक है. जिसे अतिक्रमणकारियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिसके कारण इन दोनों स्थानों पर हर आधे-एक घंटे में जाम की स्थिति बन जाती है. जिसमें कोतवाली थाना का वाहन भी फंसी रहती है. रोज-रोज की जाम से परेशान कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर सड़क पर निकली. जिससे ठेला पर फल व सब्जी बेचने वालों तथा फुटपाथी दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा. इन लोगों ने त्वरित अपना अतिक्रमण समेट लिया अथवा दूसरे जगह की ओर चल दिये. ठेला वाले से तेजी से ठेला लेकर भाग निकले. इतना ही जिन स्थायी सब्जी दुकानदार ने सड़क पर दुकान सजा दी थी उसने भी दुकान सड़क पर से समेट लिया. लेकिन इस कार्रवाई के एक घंटे बाद ही फिर से सड़क पर ठेला व फुटपाथ पर दुकान सज गयी. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक बीच सड़क पर ठेला लगाकर फल व सब्जी की बिक्री करने से अक्सर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जिसको लेकर रविवार को अतिक्रमणकारी ठेला व फुटपाथीदुकानदारों को ठेला हटाते हुए निर्देश दिया गया है कि वे सड़क पर ठेला नहीं लगाये. दोबारा पकड़े जाने पर इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें