करौं. प्रखंड क्षेत्र की टेकरा पंचायत में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र पैक्स का उद्घाटन उप प्रमुख राजेश कुमार मंडल व पैक्स अध्यक्ष मो. अजीज ने किया. इस अवसर पर श्री मंडल ने कहा कि पैक्स किसानों का पंचायत स्तरीय एक सहकारी संगठन है. जो केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से सस्ता दर पर बढ़िया बीज व खाद उपलब्ध करवायेगा. उन्होंने बताया कि पाथरोल, टेकरा, बारा, कल्होड़ में धान की प्राप्ति की जायेगी. साथ ही खेती के लिए आवश्यकता अनुसार ऋण भी उपलब्ध करेंगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय न्यूनतम दर पर भी किसानों की उपज की खरीदारी भी करेगा. साथ ही फसलों की बीमा भी करेगा. मौके पर विकास भोक्ता, कुलदीप भोक्ता, दीपक कुमार पांडेय, सोयब अंसारी, अख्तर अंसारी, कृष्णदेव भोक्ता, रोहित यादव, मो. मनीर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है