12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थैंक यू सुपौल, वेलकम सुपौल

नये साल में शहरवासियों को सुपुर्द कर दिया जायेगा टाउन हॉल

-कई सुखद यादों के साथ गुजरा साल, आने वाला शुभ कल का राह देख रहा सुपौल – 2025 में सुपौल से पिपरा, त्रिवेणीगंज, जदिया होते हुए अररिया तक दौड़ने लगेगी ट्रेन – नये साल में शहरवासियों को सुपुर्द कर दिया जायेगा टाउन हॉल राजीव कुमार झा, सुपौल वर्ष 2024 में सुपौल को कई सौगात मिले. जिस सौगात का इंतजार जिलेवासी काफी समय से कर रहे थे. यही कारण है कि यहां के लोग थैंक यू सुपौल वेलकम सुपौल का स्लोगन लिए नये साल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ताकि आने वाला साल और अधिक उपहार लेकर आये. वर्ष 2024 में जहां 23 अक्टूबर को सरायगढ़ में एनएच 327 ए पर 29 करोड़ 90 लाख की लागत से बनाए गये आरओबी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. वहीं वर्षो से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम की मांग भी आखिरकार पूरी हुई. जहां उद्घाटन के पश्चात 100 बिहार सब जूनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप कराया गया. इतना ही शहर में एक वृहत आश्रय गृह का निर्माण कराया गया. लगभग 30 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से यह भवन आधुनिक तरीके से बनाया गया है. आने वाला साल जिलेवासियों के लिए होगा ऐतिहासिक आने वाला साल सुपौल जिलेवासियों के लिए ऐतिहासिक होगा. हो भी क्यों न? वर्ष 2025 में देश का सबसे लंबा नदी पुल पर लोगों की आवाजाही के साथ लग्जरी वाहन दौड़ती नजर आयेगी. इतना ही नहीं देश के दूसरे फिजिकल मॉडलिंग सेंटर भी 2025 में कार्य करने लगेगा. इससे कोसी नदी में आने वाली बाढ़ का पूर्व में ही संकेत मिल जायेगा. वहीं वर्षो से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की मांग कर रहे लोगों को मेडिकल कॉलेज जिसका निर्माण तेजी से कराया जा रहा है का भी उपहार मिल जायेगा. इतना ही नहीं नये साल में शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनाये जा रहे ओवर ब्रिज भी चालू कर दिया जायेगा. तीन नई योजनाएं होगी चालू नये साल में तीन नई योजना मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसमें एक ग्रीन फिल्ड सड़क जो परसरमा से अररिया तक बनेगा. वहीं पुलिस लाईन के समीप से होंडा शो रूम तक 08.089 किमी लंबा एक बाईपास का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा एक एनएच 27 किनारे मिडवे सर्विस प्लाजा फेज 01 के निर्माण के लिए 29.53 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है. आने वाले समय में इस बहुउद्देशीय भवन में फूड कोर्ट, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, इंडोर स्पोर्ट एक्टिविटीज, रिटेल स्टोर, ई चार्जिंग प्वाइंटस, फ्यूल आउटलेट, पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. जख्म दे गयी कोसी 28 सितंबर को अचानक कोसी में आयी बाढ़ ने हजारों लोगों को बेघर कर डाला. हालांकि इस आपदा में जान-माल की क्षति नहीं हुई. लेकिन सैकड़ों एकड़ में लगी फसल व लोगों का आशियाना नदी में विलीन हो गया. लोग आज भी उस काली रात को याद कर सिहर जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें