12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में मिलेगी दिव्यांग कृत्रिम अंग एसेंबलिंग सेंटर की सौगात

नये वर्ष में कैमूर वासियों को दिव्यांग कृत्रिम अंग एसेंबलिंग सेंटर की सौगात मिलेगी, जो मोहनिया प्रखंड के सेवा निकेतन हाइस्कूल के समीप दो एकड़ भूमि में निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

मोहनिया शहर. नये वर्ष में कैमूर वासियों को दिव्यांग कृत्रिम अंग एसेंबलिंग सेंटर की सौगात मिलेगी, जो मोहनिया प्रखंड के सेवा निकेतन हाइस्कूल के समीप दो एकड़ भूमि में निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उसे एलिंको द्वारा निर्माण कराया जा रहा है. सेंटर के लिए आवंटित दो एकड़ भूमि में बाउंड्री के साथ एक कार्यालय और एक बड़े गोदाम का निर्माण कराया जाना है. मालूम हो कि पूर्व लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार द्वारा दिव्यांग कृत्रिम अंग फैक्ट्री के निर्माण के लिए सेवा निकेतन विद्यालय के समीप एनएच दो के किनारे शिलान्यास किया गया था, लेकिन काफी दिन तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, जिससे लोगों की आस टूट गयी थी. जबकि, इतने दिनों में यहां लगाये गये शिलापट्ट भी टूट गये थे. ऐसे में साल के अंत माह में निर्माण कार्य एलिंको द्वारा शुरू करा दिया गया है. यहां सीओ द्वारा एनओसी मिलने के बाद फिलहाल भूमि का सीमांकन कर प्लिंथ आदि का कार्य किया जा रहा है. नये वर्ष 2025 में निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है, ऐसे में नये वर्ष में कैमूर वासियों को एक नयी सौगात मिलेगी. गौरतलब है कि मोहनिया के सेवा निकेतन हाइस्कूल विद्यालय के समीप निर्माण हो रहे दिव्यांग कृत्रिम अंग एसेंबलिंग सेंटर में डॉक्टर की उपस्थिति में दिव्यांगों की आवश्यकता के अनुसार उपकरण का माप लिया जायेगा व उसके अनुरूप सेंटर में मौजूद उपकरण को तैयार किया जायेगा. # 24 दिसंबर 2009 को मीरा कुमार ने किया था शिलान्यास लोकसभा के तत्कालीन अध्यक्ष सह पूर्व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मीरा कुमार द्वारा 24 दिसंबर 2009 को दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग फैक्ट्री के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास मोहनिया प्रखंड के बरहुलि गांव के पास सेवा निकेतन हाइस्कूल के समीप स्थित सरकारी खाली जमीन पर किया गया था, जिससे लोगों में आस जगी थी कि यहां फैक्ट्री खुलने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा, जहां अब निर्माण कार्य शुरू हो जाने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. # दो एकड़ में एसेंबलिंग सेंटर का हो रहा निर्माण मोहनिया के सेवा निकेतन विद्यालय के समीप एनएच दो के किनारे दो एकड़ के जमीन पर एलिंको कंपनी द्वारा दिव्यांग कृत्रिम अंग एसेंबलिंग सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें चारों तरफ से बाउंड्री के साथ-साथ डॉक्टर के बैठने के लिए कमरा, उपकरण रखने के लिए बड़ा गोदाम, पीछे में जेनरेटर कक्ष व बीच में सड़क के साथ पार्किंग आदि का निर्माण किया जाना है. एसेंबलिंग सेंटर खुलने से दिव्यांगों को होगी सुविधा दिव्यांग कृत्रिम अंग एसेंबलिंग सेंटर के खुलने से दिव्यांगों को काफी सहूलियत होगी. यहां उपकरण के लिए दिव्यांगों को शिविर का इंतजार करना होता था. लेकिन अब एसेंबलिंग सेंटर खुलने से लोग वहां पहुंचकर कभी भी डॉक्टर को दिखा कर आवश्यकतानुसार उपकरण लगवा सकते हैं. निर्माण करा रहे एलिंकों कंपनी के एक कर्मी ने बताया यहां कृत्रिम अंग फैक्ट्री का नही एसेंबलिंग सेंटर का निर्माण हो रहा है. फैक्ट्री के लिए काफी जमीन की आवश्यकता होती है. कानपुर में एलिंको की फैक्ट्री है, वहां से उपकार निर्माण होकर इस एसेंबलिंग सेंटर में आयेगा. इस सेंटर में डॉक्टर बैठेंगे, जहां दिव्यांग की जांच के बाद आवश्यकता के अनुसार उपकरण लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें