12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मोड़ दुर्गावती के समीप जीटी रोड पर रविवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार चाचा-भतीजे की घटनास्थल पर मौत हो गयी

कर्मनाशा/ दुर्गावती. थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मोड़ दुर्गावती के समीप जीटी रोड पर रविवार की शाम अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार चाचा-भतीजे की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. मृतक उपेंद्र सेठ व शंकर सेठ ग्राम छोटका अमांव थाना चैनपुर निवासी हैं. जानकारी के चैनपुर थाना क्षेत्र के छोटका अमांव गांव निवासी चाचा उपेंद्र सेठ व भतीजा शंकर सेठ बाइक पर सवार होकर शादी की बात करने रामगढ़ जा रहे थे. चाचा-भतीजा रेलवे स्टेशन मोड़ दुर्गावती के पूरब तरफ महाराणा होटल के समीप पहुंचे, पीछे से एक अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंदते हुए तेज रफ्तार में मोहनिया की तरफ भाग निकली. घटना में बाइक सवार उपेंद्र सेठ व शंकर सेठ चाचा-भतीजे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तथा बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हृदय विदारक घटना में मांस के लोथड़े सड़क पर बिखर गये. घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर काफी भीड़ जुट गयी और घटना की जानकारी दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार मय फोर्स के साथ व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंच गयी और पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इधर, घटना की जानकारी होने पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस भभुआ पहुंचे. परिजनों के चीत्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया था. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया शव की पहचान उपेंद्र सेठ व शंकर सेठ के रूप में की गयी है. दोनों छोटका अमाव थाना चैनपुर के निवासी हैं. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें