12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिकर्णिका लघु नाटिका की प्रस्तुति से बच्चों ने दर्शकों का मोहा मन

लड़के लड़कियों द्वारा मणिकर्णिका लघु नाटिका की प्रस्तुति दी

चकाई. चकाई वायरलेस मैदान के समीप रविवार को बड्स पैराडाइज स्कूल का 20 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया. मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले लड़के लड़कियों द्वारा मणिकर्णिका लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया. इसमें महारानी लक्ष्मीबाई और अंग्रेजों के बीच स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुए भीषण संघर्ष को दिखाया गया. इसके अलावे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गीत के साथ गणेश बंदना, मां दुर्गा का राक्षस के साथ संग्राम, सांता क्लाज के साथ बच्चों का नृत्य एवं गीत छोटे-छोटे बच्चों का शानदार अभिनय कला की मनमोहक प्रस्तुति देख वहां मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं मौके पर कार्यक्रम के समापन भाषण में विद्यालय के प्राचार्य समीर दुबे ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सब के सहयोग से बड्स पैराडाइज स्कूल ने 20 साल का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. इस स्कूल का नाम ही बेहतर शिक्षा की गारंटी है. इस स्कूल में पढ़ने वाले कई छात्र-छात्रा ने जिले में अव्वल दर्जा लाकर इस विद्यालय के साथ साथ अपने मां बाप का नाम रौशन किया. आगे भी बच्चे टाप करते रहेंगे यही हमारी कामना है. अभिभावकों ने भी हम पर भरोसा कर बच्चों का एडमिशन यहां कराया जिसका परिणाम सार्थक रहा. आगे भी हमारे स्कूल में शिक्षा की गुणवता से कोई समझौता नही किया जायेगा. उप प्राचार्या निभा दुबे ने भी लोगों का आभार व्यक्त किया. मौके पर शिव दुबे, शैलेश दुबे, शैलेंद्र झा, कन्हैया लाल गुप्ता, शालीग्राम पांडेय, धर्मवीर आनंद, रमेश कुमार शिक्षक शुरेश चौधरी, सुमंत सिन्हा, श्यामेल बास्के, श्रीकांत राय, उपेंद्र शर्मा, बंदना श्रीवास्तव, अनुराधा कुमारी, उषा गुप्ता, संध्या पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें