22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवादियों का प्रमुख ठिकाना बन गया है पश्चिम बंगाल : शुभेंदु

विपक्ष के नेता ने राज्य से आतंकियों की गिरफ्तारी पर तृणमूल पर साधा निशाना

विपक्ष के नेता ने राज्य से आतंकियों की गिरफ्तारी पर तृणमूल पर साधा निशाना

हल्दिया. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों पर अत्याचार व हमले की घटनाओं के खिलाफ रविवार को एगरा में भाजपा की ओर से विरोध सभा की गयी. इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में कथित तौर पर संदिग्ध आतंकी का नाम होने के मामले पर सत्तारूढ़ दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से जावेद मुंशी नामक पाकिस्तानी आतंकी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार किया गया. जम्मू-कश्मीर की पुलिस तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के क्षेत्र से आतंकी को गिरफ्तार कर अपने राज्य ले जाती है. तृणमूल सरकार के उदासीन रवैये के कारण बंगाल जैसे आतंकियों का प्रमुख ठिकाना बन गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज्य में 2.33 करोड़ से भी ज्यादा वोट मिले. बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने हमारी पार्टी को समर्थन किया, जबकि तृणमूल को मिले 2.77 से ज्यादा वोट में करीब दो करोड़ अल्पसंख्यक समुदाय का साथ रहा. डायमंड हार्बर, पिंगला में क्या बहुसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों को वोट देने दिया गया? यहां की सरकार और प्रशासन की भूमिका उदासीन है. तभी, तो इस राज्य को आतंकी पनाहगार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. तृणमूल नेता फिरहाद हकीम द्वारा घुसपैठ को लेकर बीएसएफ की आलोचना को लेकर प्रश्न किये जाने पर हकीम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल पर निशाना साधना सही नहीं है. राज्य के सीमावर्ती इलाके में कई विस्तृत जगह ऐसे हैं, जहां राज्य सरकार द्वारा जमीन नहीं देने के कारण बाड़ लगाना संभव नहीं हो पाया है. पहले वह जमीन उपलब्ध कराये, फिर बीएसएफ की तत्परता पर सवाल उठायें. उन्होंने हाल ही में हुए कांथी को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में तृणमूल द्वारा धांधली व वोट लूट करने का भी आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें