14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने में पक्षपात कर रहा है

जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने में पक्षपात कर रहा है

गढ़वा. भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी है. कहा है कि अब पुरानी कार्यपद्धति और कार्यप्रणाली में सुधार लाकर अधिकारी क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करें. रविवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से शहरी क्षेत्र और चिनिया रोड से हटाये जा रहे अतिक्रमण के दौरान लोगों में भ्रम की स्थिति है. जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने में पक्षपात कर रहा है. अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन के लोग अलग-अलग अंचलों के अमीनों की टीम बनाकर पुराने और नये नक्शे का मिलान कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें. इससे आम लोगों का प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा. विधायक ने कहा कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यवसायियों का भयादोहन भी किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने से पहले निष्पक्ष तरीका से मापी जरूरी है. जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने से पहले झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों के प्रति भी सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए. पहले मुसहरों की 22 एकड़ भूमि पर किया गया कब्जा हटायें : उन्होंने कहा कि अगर सही मायने में अतिक्रमण हटाने का पक्षधर है, तो सबसे पहले कल्याणपुर की 22 एकड़ जमीन, जिसकी जमाबंदी मुसहर परिवार के नाम से थी. उक्त भूमि से अतिक्रमण हटायें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य सबसे पहले बड़े और रसूखदार व्यक्तियों से शुरू की जानी चाहिए. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में अब किसी की भी मनमानी नही चलने दिया जायेगा. अंचल में बिचौलिये हावी उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार सूचनाएं मिल रही है कि अंचल और प्रखंड में अभी बिचौलिया हावी हैं. इन्हीं बिचौलिये के माध्यम से आम लोगों का एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र), दाखिल खारिज और जमीन ऑनलाइन कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. दूसरों की जमीन को लूटने की नियत से वंशावली में छेड़छाड़ कर एलपीसी बनाया जा रहा है. इसमें कई भ्रष्ट अधिकारियों की भी संलिप्तता है. वैसे अधिकारियों पर उनकी नजर है. शम्मी खान कर रहा है अंचल संचालित : विधायक ने कहा कि गढ़वा अंचल में शम्मी खान नामक व्यक्ति अंचल संचालित कर रहा है. वह गरीबों और असहाय की जमीन को सीओ सहित अन्य कर्मियों से साठगांठ कर अवैध तरीके से एलपीसी बनाकर बेच रहा है. उन्होंने कहा कि गढ़वा में एक विशेष समुदाय के लोग जमीन कारोबार में पूरी तरह से हावी हैं. अधिकारियों को अब पुरानी पद्धति को त्याग कर निष्पक्ष तरीके से काम करना होगा. अभी शहर और शहरी क्षेत्र से सटे इलाकों के कई लोग जमीन कारोबारियों से त्रस्त है. वैसे लोगों को अब भय के साये में रहने की जरूरत नही है. उपस्थित लोग : प्रेसवार्ता में भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी, विवेकानंद तिवारी, रामसकल कोरवा, मुरारी यादव, उमेश सिंह, मंगलमूर्ति तिवारी, जोगेन्द्र प्रसाद, रामप्रताप साव, विजय यादव, उदय कुशवाहा, लालजी राम, राजकुमार विश्वकर्मा, प्रेम यादव, रामा बिंद व राजेश्वर बैठा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें