प्रतापपुर. डुमरवार मुखिया संगीता देवी के पहल पर डुमरवार के ग्रामीणों ने रविवार को खुद से अभियान चला कर अवैध तरीके से लगायी गयी पोस्ता की फसल को नष्ट किया. इस दौरान भैंसमारा जंगल, पथल टूटा व मुडलटांड़ में लगी लगभग पांच एकड़ में पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. पोस्ता नष्ट ट्रैक्टर चला कर, कुदाल व लाठी डंडे से पिट कर किया. अभियान का नेतृत्व पंसस मुकेश पासवान ने किया. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत को बदनाम करने के लिए बाहरी लोग कुछ स्थानीय लोगों से मिल कर पोस्ता की खेती किया था. इसकी जानकारी मुखिया व उनके पति भाजपा रामजी पासवान को हुई. इसके बाद मुखिया ने पोस्ता से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए पोस्ता की खेती को स्वयं नष्ट करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद ग्रामीणों ने पोस्ता नष्ट किया. पोस्ता नष्ट करनेवालों में विलास यादव, बाबू यादव, नागा यादव, अशोक यादव, अखिलेश यादव, कारू यादव, जतन यादव, राजा यादव, रामबली भारती, संजय यादव, राजेंद्र पासवान, आशीष गुप्ता सहित कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है