मयूरहंड़. नवडीहा निवासी पीयूष कुमार पांडेय उर्फ इलजु पांडेय का शव लेकर परिजन व ग्रामीण रविवार को थाना पहुंचे. वे हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मृतक के भाई सेवन पांडेय ने आवेदन देकर छह नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. श्री पांडेय ने बताया कि उसका भाई बालू का अवैध उठाव को रोकने गया था. वहां लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी अमित कुमार व इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीण शव लेकर गांव पहुंचे. मालूम हो कि हजारीबाग-चतरा सीमा पर स्थित बड़ाकर नदी के नवडीहा बालू घाट में शनिवार की शाम दो गांवों (बरही थाना क्षेत्र के बिचकिला व मयूरहंड के नवडीहा गांव) के कुछ लोगों के बीच सीमा विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें पीयूष कुमार पांडेय की मौत हो गयी थी.
बिजली विभाग ने 143 पर प्राथमिकी करायी
चतरा. बिजली विभाग ने सदर थाना में आवेदन देकर 143 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को बिजली विभाग ने शहर के कई मुहल्लों में छापामारी अभियान चलाया था. इस दौरान 600 घरों की जांच की गयी थी, जिसमें 250 लोगों को गड़बड़ी करते पाया गया था. इसके बाद बिजली विभाग ने सदर थाना में आवेदन देकर 143 पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही जुर्माना भी लगाया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पंचानन सिंह ने कहा कि शेष लोगों पर सिर्फ जुर्माना लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है