चतरा. शहर के धंगरटोली मुहल्ला स्थित प्रजापति भवन में रविवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ का सम्मेलन हुआ. मौके पर रसोइया बहनों ने सरकारी कर्मचारी की मान्यता देने तथा न्यूनतम 26 हजार प्रति माह मानदेय भुगतान करने की मांग की. इस दौरान राज्य महासचिव गीता मंडल द्वारा नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सविता देवी को जिलाध्यक्ष, सुषमा देवी, राजमुनी देवी, केशिया देवी को उपाध्यक्ष, विमली देवी को सचिव, सविता देवी को उप सचिव, तरजिसिया लकड़ा, अनिता देवी, देवंती देवी को संगठन सचिव तथा विजय गिरि को जिला प्रभारी बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी में रमनी देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, रेखा कुमारी व मीना देवी को रखा गया है. सम्मेलन का संचालन विजय गिरि ने किया. इस अवसर पर राज्य सचिव मनोज कुमार कुशवाहा, भाकपा माले के जिला सचिव मनोज प्रजापति, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार, उर्मिला देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी, गिरजा देवी, शांति देवी, चमेली देवी, रेणु देवी सहित बड़ी संख्या में रसोईया उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है