14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता : विधायक

क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता : विधायक

बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बानो प्रखंड के हुरदा में विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली. आभार यात्रा जमताई से शुरू होकर रायकेरा व मरानी होते हुए हुरदा, गिर्दा थाना मैदान पहुंची, जहां समर्थकों ने विधायक का स्वागत किया. विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि सबके प्रयास व आपका आशीर्वाद से आज में विधायक बना हूं. क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. साथ ही बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं. क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, झामुमो जिला सचिव शफीक खान, मोहम्मद तनु, मुखिया सोमा पहान, मुखिया नमजन जोजो, अनिता डांग, तुर्तन गुड़िया, प्रधान लुगून, सनिका हेमरोम, यशवा कुडु, जोन कंडुलना, सहदेव कोटवार, कामिल डांग उपस्थित थे.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सिमडेगा. कोलेबिरा थाना के बनडेगा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जुरकेला बड़काटोली निवासी 19 वर्षीय प्रवीण केरकेट्टा अपने दोस्तों के साथ पालकोट बिलिंगबेरा जा रहा था. इस क्रम में बनडेगा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए शिवम हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने अंत्यपरीक्षण कर शव को परिजनों को सौंप दिया.

चोरी की बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

सिमडेगा. पुलिस ने शहरी क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी करने वालों को गिरफ्तार करते हुए मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया की शहरी क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास से 14 दिसंबर को कुंजनगर निवासी सूरज यादव की अपाची मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी थी. इसकी उन्होंने लिखित शिकायत सदर थाना में की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की. चोरों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमडेगा थाना अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया, जिसमें ज्ञात हुआ कि बाइक चोरी कर चोर द्वारा कुरडेग रोड की ओर ले जाया गया है. इसके बाद कोचेडेगा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र तक जाकर चोरी की गयी बाइक व चोर का पता लगाने का प्रयास किया गया. इस दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टैसेरा में उक्त चोरी हुई मोटरसाइकिल की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद उक्त जगह पर जाकर छापामारी की गयी, जिसमें चोरी गयी अपाची बाइक (जेएच-20डी-5127) को बरामद की गयी व चोरी के आरोप में एक 17 वर्षीय बालक को गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी दिनेश कुमार प्रजापति, पुअनि सच्चिदानंद गुप्ता, थाना प्रभारी मुफ्फसिल रोहित कुमार, सुखदेव महतो, अजय खलखो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें