संवाददाता,मैरवा. यूपी से मैरवा के रास्ते लग्जरी कार से समस्तीपुर ले जाये जा रहे अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है.पुलिस ने तस्करों के पास से दो मोबाइल भी जप्त किया. घटना रविवार की अहले सुबह की है. पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से यह बरामदगी की है. पुलिस की जांच में कार से यूपी निर्मित शराब 173 लीटर शराब बरामद की. गिरफ्तार चालक समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना के संतोष कुमार राय और शराब तस्कर कल्याणपुर थाना के अभिषेक कुमार है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार में 173 लीटर शराब बरामद किया है.पुलिस मोबाइल नंबर और गाड़ी नंबर की जांच में जुटी हुई है. जहरीली शराबकांड का गिरफ्तार भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के कौड़ियां में अक्टूबर में जहरीली शराब की आपूर्ति करने के मामले में नामजद अभियुक्त लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के तेलिया बसौली निवासी अरविंद मांझी को शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. वहीं शराब पीने के मामले में सारीपट्टी निवासी अमित कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है