14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्य कन्या उच्च विद्यालय की निलंबित शिक्षिका ने सौंपा प्रभार

जांच के दौरान विद्यालय मद्द में खर्च की गयी राशि का ब्योरा देंगे.

डीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार को नहीं दिया वित्तीय प्रभार……. खगड़िया. आर्य कन्या उच्च विद्यालय की निलंबित शिक्षिका आभा रानी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रभार सौंप दिया है. आर्य कन्या उच्च विद्यालय प्रबंध कमेटी के सचिव राज कुमार फोगला ने बताया कि शिक्षिका द्वारा विद्यालय का प्रभार दिए जाने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अब तक प्रभारी प्रधानाध्यापक को वित्तीय प्रभार नहीं दिया है. जिसके कारण स्कूल संचालन में परेशानी हो रही है. विद्यालय विकास का कई कार्य ठप पड़ा हुआ है. श्री फोगला ने बताया कि विद्यालय में लगभग 22 सौ छात्राएं नामांकित है. छात्राओं के लिए खेल कूद सहित पठन पाठन की सामग्री उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही है. यदि डीइओ द्वारा अविलंब वित्तीय प्रभार का आदेश निर्गत नहीं किया जाता है तो आर्य कन्या उच्च विद्यालय प्रबंध कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी जिला अधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएंगे. श्री फोगला ने कहा कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका आभा रानी द्वारा विद्यालय का राशि गबन कर लिया गया था. गबन मामले में पूर्व प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 512/ 24 दर्ज कराया गया था. लेकिन पूर्व प्रधानाध्यापिका द्वारा अब तक विद्यालय प्रबंध कमेटी के समक्ष गबन की गई राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया. ना ही विद्यालय के रोकड़ पंजी का प्रभार दिया गया है. श्री फोगला ने एसपी से मांग किया है कि कांड संख्या 512/24 मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की जाय. इधर, विद्यालय की निलंबित प्रधानाध्यापिका आभा रानी ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है. जांच के दौरान विद्यालय मद्द में खर्च की गयी राशि का ब्योरा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें