14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ण सेना ने मनाया राज कपूर का जन्मदिन

कर्ण सेना के तत्वावधान में रविवार को तिलकामांझी स्थित एक होटल सभागार में दिल है हिंदुस्तानी कार्यक्रम के तहत शोमैन के रूप में पहचान बनाये बॉलीवुड के डायरेक्टर व अभिनेता राज कपूर का 100वां जन्मदिन मनाया गया.

कर्ण सेना के तत्वावधान में रविवार को तिलकामांझी स्थित एक होटल सभागार में दिल है हिंदुस्तानी कार्यक्रम के तहत शोमैन के रूप में पहचान बनाये बॉलीवुड के डायरेक्टर व अभिनेता राज कपूर का 100वां जन्मदिन मनाया गया.

अध्यक्ष नंद किशोर पंडित ने अध्यक्षता की. बिहार राज्य अतिपिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ रतन मंडल ने कहा कि राज साहेब को याद कर आज हमलोगों ने बिहार के बिहारीपन को जिया है. त्रिलोक प्रियदर्शी ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत से दमदार शुरुआत की. राज कपूर पर फिल्माए गए गाने को अंगक्षेत्र के गायक अरविंद यादव, प्रदीप कुमार, राम नारायण सिंह, अशोक कुमार साह, सरस्वती देवी, डॉ लक्ष्मी कुशवाहा गीत प्रस्तुत किया. निखिल पांडेय ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी. उपाध्यक्ष विमल कुमार मंडल ने अतिथियों का स्वागत किया. महासचिव नीतू सिंह चौबे व उपाध्यक्ष डॉ सुमन सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर उपाध्यक्ष संगीता तिवारी, अभय बर्मन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ आरपी भगत, रंजीत कुमार घोष, निरंजन सिंह, रूबी मिश्रा, टीना राजहंस, प्रीति पांडे, राजीव कुमार, रेणु सिंह, निर्मल कुमार मंडल, शिवनंदन पंडित, सुबोध मंडल, ज्ञानानंद शर्मा, मनोज कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, किरण राजहंस, प्रीति सिंह, रेखा सह, पूनम भगत, ओम प्रकाश शर्मा, बालेश्वर साह, तारा देवी, रवि कुमार मिश्रा, भागीरथ तांती, मनीष कश्यप, नीरज तिवारी, अभय कुमार भारती आदि उपस्थित थे.

फिजिशियन डे पर वरीय चिकित्सकों को मिला सम्मान

एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया, भागलपुर शाखा की ओर से रविवार को एक स्थानीय होटल में फिजिशियन डे मनाया गया. इसे लेकर अध्यक्ष डॉ अंजूम परवेज एवं सीसीडीएसआई, भागलपुर के अध्यक्ष डॉ भरत भूषण ने चरीय चिकित्सकों प्रो एके सिन्हा, डॉ विनय कुमार, डॉ डीपी सिंह एवं डॉ हेमशंकर शर्मा को सम्मानित किया. इसके बाद वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया. इसमें डॉ आनंद सिन्हा ने डायविटीज में संयुक्त रूप से नयी औषधि के इस्तेमाल पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष कुमार एवं डॉ आरपी जायसवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें