14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमला कर छुड़ा ले गये टेंपो, पांच वन कर्मी घायल

थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में हो रहे अवैध माइका खनन पर रोक लगाने को लेकर रविवार के अहले सुबह वन विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की़

कोडरमा/रजौली़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में हो रहे अवैध माइका खनन पर रोक लगाने को लेकर रविवार के अहले सुबह वन विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की़ इस दौरान तीन टेंपो व तीन बाइक पर लदे माइका को जब्त किया गया. साथ ही अवैध खनन में जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, छापामारी के बाद झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच क्षेत्र से लौट रही वन कर्मियों की टीम पर नीरू पहाड़ी के समीप माइका माफियाओं द्वारा हमला कर दिया गया और माइका लदे एक टेंपो को माफिया जबरन छुड़ा ले गये. वहीं इस घटना में पांच वनकर्मी घायल हो गये, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात सवैयाटांड़ पंचायत के सपही व बसरौन में अवैध खनन कर माइका के परिवहन की सूचना मिली. सूचना के सत्यापन के बाद डीएफओ श्रेष्ठ कुमार कृष्ण के निर्देश पर फोरेस्टर रवि रंजन कुमार, धनंजय कुमार व अन्य के अलावा रजौली थाना से पीएसआइ रोशन कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस के सहयोग से रविवार की सुबह 4:30 बजे तीन टेंपो व तीन बाइक पर लदे माइका के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर घायल अवस्था में मिला वन विभाग का चालक

रेंजर ने बताया कि कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं द्वारा हमले की योजना बनाने की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार लोगों और जब्त वाहनों को लेकर जंगली रास्तों से न ले जाकर कोडरमा के नीरू पहाड़ी के तरफ से जाने का फैसला लिया गया. इसी क्रम में नीरू पहाड़ी के समीप वन कर्मियों की टीम पर माफियाओं ने जब्त टेंपो व बाइक तथा गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के उद्देश्य से हमला कर दिया. इस दौरान जब्त तीन टेंपो में से एक टेंपो को जबरन माफिया वन कर्मी सहित जंगल की ओर ले भागे. पुलिस की सूझबूझ के कारण मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर वन विभाग के चालक मुन्ना कुमार को जंगल से घायल अवस्था में बरामद किया गया. इस हमले में वन विभाग के चालक सहित पांच वन कर्मी घायल हो गये, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

दो टेंपो व तीन बाइक जब्त, छह लोग भेजे गये जेल

वन विभाग की टीम ने दो टेंपो और तीन बाइक (जेएच-12एफ-1108, जेएच-12एच-4962 व जेएच-12ई-2710) पर लदे लगभग 3.5 क्विंटल माइका को जब्त कर वन परिसर लाया है. वहीं गिरफ्तार छह लोगों में कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के शिव सागर गांव निवासी मनोरंजन कुमार मेहता व रंजीत मेहता, तीनतारा गांव निवासी तुलसी साव, भेलवाटांड़ गांव निवासी संजय मोदी, मधुबन गांव निवासी राजेंद्र यादव व सिजुआ गांव निवासी राजेंद्र यादव शामिल हैं. रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि जब्त माइका और वाहनों के अलावा गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

मारपीट का आरोप लगा कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग जाम किया

डोमचांच (कोडरमा): ढिबरा के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने बिहार के रजौली से आयी वन विभाग व पुलिस की टीम पर बकरा व्यापारी व कुछ निर्दोष युवकों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह नीरू पहाड़ी के पास कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़ व्यापारी व युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने यहां करीब साढ़े चार घंटे सड़क जाम रखी़ इस वजह से दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग मारपीट करने वाले वन व पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे़ सुबह करीब छह बजे शुरू हुआ सड़क जाम 10:30 बजे पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देने के बाद समाप्त हुआ़ जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब पांच बजे बिहार से आयी वन व पुलिस विभाग की टीम ने सपही में अवैध ढिबरा खनन को लेकर कार्रवाई की़ टीम कार्रवाई कर लौट रही थी. इस दौरान जब्त वाहनों को छुड़ाने को लेकर कुछ विवाद हुआ़ आरोप है कि कार्रवाई कर लौट रही टीम ने रास्ते में जो मिला उसके साथ मारपीट की़ यही नहीं मोबाइल, पैसे तक छीन लिये. सुबह में निरू पहाड़ी के पास बकरा लेकर पहुंचे. व्यापारी के साथ भी बेरहमी से मारपीट कर दी़ इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दी़ जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी व कोडरमा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे़ पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझाया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. बताया गया कि जो भी मारपीट करने वाला कर्मी होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद जाम हटाया गया़

खुद को व्यापारी बताया, फिर भी कर दी पिटाई : अमित

पिटाई से घायल बकरा व्यापारी अमित यादव (पिता महेंद्र यादव) ने बताया कि मैं पिकअप से बकरा लेकर सुबह नीरू पहाड़ी पहुंचा था और वाहन पर ही सो गया था़ सुबह करीब पांच बजे अचानक शोर की आवाज सुनकर उठे और वाहन से उतरे तो पुलिस वाले हम पर लाठी चार्ज करने लगे़ हम बोले कि हम व्यापारी हैं फिर भी मारपीट की़ मुझे छुड़ाने आये मेरे दोस्त के साथ भी मारपीट की गयी. मारपीट करने वालों ने कई अन्य लोगों के साथ भी ऐसा किया और रुपये व मोबाइल तक छीन लिया. घटना के बाद निरू पहाड़ी के आसपास भय का माहौल बन गया़ हमें इंसाफ चाहिए. घटना के समय मौजूद रामदेव यादव ने बताया कि अमित आगे-आगे आ रहा था़ उधर से 15 -20 की संख्या में पुलिस वाले आये और अमित को मारने लगे़ हमलोग उसे छुड़ाने गये, तो हमारे साथ भी धक्का मुक्की की गयी. हम बोले कि हमलोग व्यापारी हैं फिर भी मारने लगे और रुपया भी छीन लिया.

आरोप निराधार, खनन माफिया रच रहे षड्यंत्र : रेंजर

इधर, डोमचांच के ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के कर्मियों पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाकर कोडरमा में सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने के बाबत रजौली रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि रविवार की अहले सुबह में कार्रवाई के वक्त डीएफओ नवादा व रजौली पुलिस बल भी मौजूद थे. माफियाओं द्वारा माइका लदे एक टेंपो को जबरन छुड़ा लिया गया और वन कर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी. यदि रजौली पुलिस बल साथ नहीं होता तो कार्रवाई के बाद निहत्थे वन कर्मियों की जान तक जा सकती थी. उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद से वनकर्मी को टावर लोकेशन के आधार पर जंगल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. साथ ही कहा कि माइका के खनन माफियाओं द्वारा वन कर्मियों के विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें