पतरातू. विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक पीटीपीएस स्थित निर्मल महतो स्मारक स्थल के समीप हुई. अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. बैठक में लोगों ने पीवीयूएनएल प्रबंधन की उपेक्षापूर्ण रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा हमारी ही जमीन पर जबरन काम करने का प्रयास किया जा रहा है. कंपनी में रैयतों को छोड़ कर बाहरी लोगों की नियुक्ति की जा रही है. लोगों ने कहा कि प्रबंधन इस बात का खुलासा करे कि जिन्हें नियुक्त किया गया है, उनकी किस व कहां की जमीन पर कंपनी का काम चल रहा है. यदि ऐसा नहीं है, तो उन्हें किस आधार पर नियुक्त किया गया है. कंपनी से ऐसे लोगों को हटाने की भी मांग की गयी. कहा गया कि यदि कंपनी ने मामले पर कार्रवाई नहीं की, तो 21 जनवरी से बाहरी लोगों को खदेड़ने का अभियान शुरू कर दिया जायेगा. आंदोलन की तैयारी के लिए 26 दिसंबर को हरिहरपुर, 27 को किन्नी व 28 दिसंबर को हेसला में बैठक होगी. बैठक में कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, किशोर कुमार महतो, कौलेश्वर महतो, सुरेश साहू, मनु मुंडा, प्रियनाथ मुखर्जी, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, नरेश महतो, कुलेश मुंडा, राजेश महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है