सिमरी
. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मंझवारी पंचायत अंतर्गत धनहा गांव में शनिवार के देर शाम फुसनुमा झोपडी में अचानक आग लग जाने की वजह से तीन मवेशी (गाय) की झुलस जाने से दो गाय की मौत हो गयी व एक गाय का इलाज चल रहा है. अगलगी की घटना धनहा निवासी श्रीनिवास गोन्ड के यहां घटित हुई है.मच्छर से बचाव के लिए जलाया था आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनिवास गोंड ने गाय को खिलाने के बाद प्रत्येक दिन के भांति गाय को झोंपडी में बांध दिया गया था. ठंड मच्छर से बचाव के लिए आग कुछ दूर पर सुलगा कर धुआं किया गया था. उसी आग से निकली चिंगारी से झोपडी में अचानक आग पकड लिया व देखते हीं देखते झोपडी धू धू कर जलने लगा. आग लगने के बाद ग्रामीण इकठ्ठा हो गये व समरसेबल चला कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. झोपडी में एक साथ तीन गाय व एक बछडा बंधा हुआ था, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से बछडा को सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना की सूचना पाकर ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दिया. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर अगलगी कि घटना की जांच पड़ताल की है. इस संबंध में अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने कहा कि राजस्व कर्मचारी से जांच करा लिया गया .कागजी कार्रवाई पुरी कर अविलंब आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को सहायता मुहैया करा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है