14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट में तीन लोग घायल

21 दिसंबर को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी़ घटना को लेकर महिला ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया था

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में घायल तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया है. पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो तीन लोग एक महिला समेत तीन व्यक्ति को लाठी से बेरहमी से पीट रहे है. इस मामले में घायल की पत्नी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी रंजन कुंवर की पत्नी प्रीति कुमारी ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि एक जमीन के टुकड़े को लेकर उसके पट्टीदार मिथलेश चंद्र कुंवर से विवाद चल रहा था. इसको लेकर बीते 21 दिसंबर को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. घटना को लेकर महिला ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया था. उस समय पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष को जनता दरबार में शिकायत करने की बात बता कर मामले को शांत करा दिया था. आरोप है कि पुलिस के नोटिस के बाद भी दूसरा पक्ष जनता दरबार में नहीं गया. बताया गया कि आवेदन देने से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने शनिवार को दूसरे पक्ष के रुपक कुमार, रविभूषण कुंवर तथा मिथिलेश चंद्र कुंवर लाठी डंडे से प्रथम पक्ष के मनोज चंद्र कुंवर, रंजन कुंवर तथा प्रीति कुमारी की बेरहमी से पिटाई करने लगे. इसका स्थानीय किसी युवक ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बजितपुर गांव में मारपीट की सूचना मिली थी. जमीनी विवाद में मारपीट होने की जानकारी मिली है. दोनों पक्ष से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें