14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन सिटी निर्माण योजना को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री ने किया स्थल निरीक्षण

शहर में ग्रीन सिटी निर्माण की योजना को लेकर रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया.

बिहारशरीफ.

शहर में ग्रीन सिटी निर्माण की योजना को लेकर रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को पंचाने नदी के किनारे ग्रीन सिटी निर्माण की योजना तैयार करने का निर्देश दिया. इस परियोजना में सड़क निर्माण, जलाशय निर्माण, मत्स्य पालन, खेल मैदान और पार्क निर्माण शामिल होंगे. मंत्री ने कहा कि इस परियोजना से शहरवासियों को कई लाभ मिलेंगे, जिनमें पानी की उपलब्धता, कृषि के लिए लाभ और मत्स्य पालन के अवसर शामिल हैं. सिपाह पुल के समीप नदी की उडाही एवं नदी किनारे कच्ची सड़क एवं पार्क निर्माण कराने, चकरसलपुर सिपाह एवं राणा बिगहा गांव के पानी के निकास के लिए बिहारशरीफ नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण मंत्री श्रवण कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि पंचाने नदी के किनारे ग्रीन सिटी निर्माण को लेकर कई प्रकार के कदम उठाये जा सकते है, जिसमें सड़क निर्माण का काम, जलाशय निर्माण, मत्स्य पालन, खेल मैदान, बच्चों के एक्टिवीटि के लिए, छोटे-छोटे पार्क निर्माण का कार्य किया जा सकता है. स्मार्ट सिटी के अंदर यह सभी कार्य हो सकता है. इसके सौंदर्यीकरण करने से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा. जलाशय बन जाने से पानी का लेयर बना रहेगा. कृषि कार्य के लिए लाभदायक होगा. मत्स्य पालन हो सकता है, लोगों की जीविका का साधन बढेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडलाधिकारी वैभव नीतिन काजले को आवश्यक निर्देश दिये गये है. इसको लेकर कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है. इसके बाद मंत्री श्री कुमार ने नूरसराय प्रखंड के बियावानी गांव में गरीब गुरबों के बीच कंबल का वितरण भी किया. उन्होेन कहा कि गरीब-गुरबों की मदद के लिए सरकार हमेशा प्रयत्नशील रहती है. सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का काम नीतीश सरकार में किया जा रहा है. यहीं कारण है कि इस ठंड के मौसम में सरकार के द्वारा गरीब-गुरबों, असहाय, वंचितों के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ठंड के मौसम से लोगों के बचाव के लिए हर प्रकार की व्यवस्था कर रही है. इस अवसर पर बिहारशरीफ जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, जदयू प्रवक्ता डा धनंजय कुमार देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, धनंजय मुखिया, युगल किशोर मुखिया, उपेन्द्र दिलवाला, भोला महतो, सकलदीप प्रसाद, प्रदीप मुखिया, संजय प्र कुशवाहा, इंदु चौहान, दिनेश साव, अशोक प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजय वर्मा, अरूण वर्मा, आकाश कु काजल, बिट्टू कुशवाहा, प्रो आनंद वर्मा, रंजीत सिंह, टुन्नी महतो, प्रशांत कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें