जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर ट्रेनों की कमी तथा कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से पैसेंजर को हो रही परेशानी के कारण रविवार को परेशान यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया. पीजी रेलखंड के नदवां स्टेशन पर रविवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन को रोककर स्थानीय यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये कहा कि ट्रेनों की कमी के कारण वे अपने गतव्य स्थान यात्रा करने से वंचित हो रहे हैं. ट्रेनों के कमी के बाद कई ट्रेनों में बोगियों की संख्या कम होने से यात्रा जानलेवा साबित हो रहा है. नाराज यात्रियों ने 03264 पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया. ट्रेन जैसे हीं नदवां स्टेशन पर पहुंची, सैकडों की संख्या में यात्री ट्रैक पर उतरकर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रेलखंड पर परिचालित ट्रेनों में मात्र 6-7 की संख्या में बाेगी रहती है, जिससे बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन पर चढने में वंचित हो जा रहे हैं. ट्रेनों के कम परिचालन से यात्रियों की परेशानी बढी हुई है. यात्रियों द्वारा ट्रेन रोके जाने की खबर मिलते हीं तारेगना रेल थाना के अलावे धनरूआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. हालांकि यात्री हंगामा करते रहे जिसके कारण पुलिस को बलपूर्वक लोगों को ट्रैक से हटाना पड़ा. जिसके बाद ट्रेन अपने गतव्य के लिए रवाना हुई. हंगामा कर रहे यात्री ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढाने तथा रद्द ट्रेनों को चालू कराने की मांग कर रहे थे ताकि यात्रियों को होने वाली परेशानी दूर हो सके.मालूम हो कि पटना-गया रेलखंड के गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म संख्या 6 एवं 7 के निर्माण को लेकर इस रेलखंड में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है