फर्जी फाइनेंस कंपनी खोल अवैध तरीके से राशि जमा करवा धोखाधड़ी करने के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. देवरी थाना कांड सं 196/21 के तहत दर्ज मामले के आरोपी बंगारो के प्रबंधक ब्रह्मदेव मंडल व केंदुआटांड़ के एजेंट दिलीप राय को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने रविवार को उक्त जानकारी दी.
चार के खिलाफ हुई थी प्राथमिकी :
इस बाबत बताया गया कि वर्ष 2021 में 16 दिसंबर को हरला गांव की माधुरी मिश्रा की शिकायत पर चार आरोपित क्रमशः सृष्टि सौभाग्य निधि लि मंडरो ब्रांच के प्रबंधक ब्रह्मदेव मंडल पिता ढालो मंडल ग्राम बंगारो व केंदुआटांड़ गांव के दिलीप कुमार राय समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी गयी थी.11 लोगों से ली गयी थी रकम :
पीड़िता ने शिकायत में बताया था कि शाखा प्रबंधक ब्रह्मदेव मंडल व एजेंट कैशियर ने झांसा देकर फिक्स डिपॉजिट के आधार पर तीन गुना ऋण देने का प्रलोभन देकर 11 लोगों से राशि जमा करवायी गयी. इसकी रसीद भी दी गयी. उक्त फिक्स डिपॉजिट के आधार पर ऋण देने की मांग करने पर वे लोग टाल-मटोल करने लगे तथा राशि लौटायी भी नहीं. बाद में पता चला कि कंपनी फर्जी है और जमा राशि का भुगतान अब नहीं हो पायेगा. फिर इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है