घटना के उपरांत प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे धनबाद ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. इधर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है. बताते चलें कि चमेली देवी प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी. घटना की सूचना पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो शोकाकुल परिजनों से मिले और संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है