मुख्य अतिथि खेल निदेशक एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के संदीप कुमार, मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया के अलावे ऑब्जर्वर जम्मू कश्मीर से मो तारिक, चयनकर्ता के रूप में दिल्ली से मो. बाबर खान शामिल हुए.
कई राज्यों के खिलाड़ी हुए शामिल :
मोंगिया स्टील के सीएमडी गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि जयपुर में सात से 13 जनवरी तक यह चैंपियनशिप आयोजित होगी. इसके लिए अकादमी में सेलेक्शन कैंप आयोजित किया गया. अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी कैंप में शामिल हुए. बताया गया कि इस कैम्प में 19-19 खिलाड़ियों का चयन (बालक – बालिका वर्ग) के लिए होगा और इसमें 14 खिलाड़ियों का चयन होगा. चयनित खिलाड़ी चार जनवरी को जयपुर के लिए रवाना होंगे.अकादमी का मकसद वॉलीबॉल के खेल में मुकाम हासिल करना :
मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ गुणवंत ने कहा कि वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए वह वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे हैं और देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों को वॉलीबॉल अकादमी में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका सपना वॉलीबॉल खेल में देश का नाम रोशन करना और विजेता बनाना है. खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया द्वारा संचालित अकादमी में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नेशनल लेवल पर भी आने वाले समय में यहां मैच का आयोजन हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है