14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : 14वीं हॉकी बिहार सब-जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब पटना ने जीता

फाइनल मैच में पूर्णिया को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

पूर्णिया. स्थानीय राजकीय गर्ल्स हाई स्कूल में चल रहे 14वीं हॉकी बिहार सब- जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पटना ने पूर्णिया को 2.0 गोल से हराया. रविवार को फाइनल मुकाबला पूर्णिया और पटना के बीच हुआ जिसमें पटना की टीम 2-0 से विजयी रही. मैच के तीसरे क्वार्टर तक दोनों ही टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले में 0-0 से बराबर पर थी. मैच के अंतिम क्वार्टर यानि खेल के 47वें मिनट में पटना की खुशी कुमारी के द्वारा पेनल्टी कार्नर के माध्यम से मैच का पहला गोल किया गया. जबकि 55 वें मिनट में पटना की आकांक्षा यादव ने पटना के लिए दूसरा गोल कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया. मैच समाप्ति तक पूर्णिया की टीम एक भी गोल करने में नाकाम रही. वहीं अंतिम दिन तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में सिवान ने बक्सर को 4-0 से पराजित किया. सिवान की तरफ से खुशी कुमारी ने तीन गोल किये जबकि शबनम खातून के द्वारा एक गोल किया गया. ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में राज्य की बारह टीमें शामिल हुई थी. इसमें पूर्णिया सेमीफाइलन में बक्सर को हरा कर फाइनल में पहुंची थी. जबकि पटना सेमीफाइलन में सिवान को हराया था. इस तरह पूर्णिया और पटना के बीच फाइनल मैच हुआ. वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विजय खेमका ने विजेता, उपविजेता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ट्रॉफी, मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में लॉ एंड ऑर्डर के अपर समाहर्ता राजकुमार गुप्ता, डॉ राजन आनंद, डॉ ज्ञान कुमारी, डॉ विरेश कुमार, समाजसेवी केएन भारत, पूर्णिया हॉकी की अध्यक्ष सची भारत सहित विकास कौशिक, पंकज नायक, जावा भट्टाचार्जी, अजीत कुमार सिंह, मनोज सिंह, रमन कुमार, हिमांशु बसंत, अमर कुमार, एकलव्य प्रशिक्षक रानू, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें