14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो चालक की हत्या के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

टोटो चालक गणेश सहनी की कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को हुई हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र की डढ़िया मुरियारो पंचायत के एसएच 55 समस्तीपुर-रोसड़ा पथ के राजेश्वर चौक के समीप रविवार को डढ़िया असाधर निवासी स्व. जुगेश्वर सहनी के पुत्र टोटो चालक गणेश सहनी की कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को हुई हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी देने व हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम करीब तीन घंटे तक रहा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंगारघाट पुलिस के अधिकारी और गणमान्य लोगों ने पीड़ितों को मुआवजे की राशि दिलाने का आश्वासन दिलाकर जाम समाप्त कराने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे. तब जाकर प्रखंड कार्यालय से आये पारिवारिक लाभ की राशि बीस हजार रुपये परिजन को देने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. मौके पर बीडीओ डा अमित कुमार ने मृतक के बच्चों को सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रतिमाह मिलने वाली चार हजार रुपये दिलवाने का भरोसा दिया. वहीं सीओ आकाश कुमार से बात कर मृतक की पत्नी को बसने के लिए जमीन व आवास योजना देने का भरोसा दिया. मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव पांडेय, महावीर पोद्दार, समीम मंसूरी आदि मौजूद थे. बताते चलें कि अंगारघाट थाना के डढ़िया असाधर वार्ड 5 निवासी स्व. जुगेश्वर सहनी के पुत्र गणेश सहनी को मुक्तापुर में शनिवार को अपराधियों ने समस्तीपुर के प्रोपर्टी डीलर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें