14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: पिकअप से रौंदा, मौत के बाद छात्र की लाश लेकर भागने निकला चालक

Darbhanga News:बहेड़ी-बहेड़ा एसएच-88 पर चनमाना चौक के निकट रविवार को पिकअप ने इंटर के छात्र को कुचल दिया.

Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी-बहेड़ा एसएच-88 पर चनमाना चौक के निकट रविवार को पिकअप ने इंटर के छात्र को कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. किसी नहीं देख पिकअप चालक लाश को गाड़ी में लेकर बहेड़ा की ओर भागने लगा. बाद में लोगों ने खदेड़कर बसकट्टी के निकट उसे पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार हावीडीह उत्तरी पंचायत के बसकट्टी के अशोक चौधरी व शशि देवी का पुत्र मिलन कुमार चौधरी (18) बहेड़ी से ट्यूशन पढ़कर अपने दो साथियों के साथ साइकिल से आ रहा था. चनमाना चौक के निकट दोनों साथी सड़क के किनारे शौच के लिए चले गए. मिलन सड़क के किनारे ही खड़ा था. इसी दौरान बहेड़ी से मछली उतारकर पिकअप बहेड़ा की ओर तेज गति से जा रही थी. सड़क किनारे खड़े मिलन को इस गाड़ी ने रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गई. अगल बगल में किसी को न देखकर चालक लाश को गाड़ी पर लादकर भाग निकला. तब तक शौच के लिए गए उसके साथियों ने लाश को गाड़ी में लेकर भागते हुए देखकर हल्ला करना शुरू कर दिया.

बाइक से खदेड़कर ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा

बाद में लोगों ने बाइक से खदेड़कर बसकट्टी के निकट गाड़ी को पकड़ लिया. संयोगवश उसी वक्त डायल 112 की गाड़ी भी वहां पहुंच गई. गाड़ी को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने को सूचित किया. यह खबर चिंगारी की तरह फैल गई. इसकी जानकारी उसके परिजनों को मिली. परिजन पहुंचे. लाश को पिकअप से उतार लिया गया. लाश देखते उसके पिता, मां, दादा रामचंद्र चौधरी, छोटा भाई आदित्य कुमार, छोटी बहनें अनुप्रिया व अनुराधा कुमारी सहित कई अन्य संबंधी दहाड़ मारकर रोने लगे. वह मां-बाप का सबसे बड़ा संतान था. मां-बाप ठेला पर चाउमिन, कचरी, मुरही बेचकर पुत्र को पढ़ा रहे थे. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजकर व पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें