Darbhanga News: कमतौल. पंपसेट की सुरक्षा के लिए बोरिंग पर सो रहे राढ़ी पूर्वी पंचायत के कुम्हरौली निवासी कुलदीप यादव (55) का खून से लथपथ शव रविवार को सुबह मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को पुआल के ढेर पर रख कंबल से ढंक दिया था. सूचना पर एसडीपीओ के साथ सिटी एसपी भी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. बताया जाता है कि कुलदीप कुम्हरौली से ततैला जाने वाली सड़क के पास बोरिंग पर पंपसेट की सुरक्षा के लिए शनिवार की रात सोने गये थे. रविवार को सुबह भैंस दूहने साढ़े छह बजे तक जब घर नहीं पहुंचे, तो छोटे भाई सोगारथ यादव उन्हें बुलाने के लिए बोरिंग पर गए. वहां की स्थिति देख हतप्रभ रह गए. काफी मात्रा में खून फैला देख शोर मचाने लगे. रोते-बिलखते परिजनों के साथ गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनास्थल पर खून से लथपथ शव बोरिंग के समीप पुआल के ढेर पर कंबल से ढंका पड़ा था. शरीर पर तेज धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी करने के कई निशान थे.
सिटी एसपी ने परिजनों से ली जानकारी
सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर उदय चंद्र, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच. घटनास्थल की बारीकी से मुआयना किया. लोगों व परिजनों से जानकारी ली. सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, प्रशिक्षु एसपी कोमल मीणा भी पहुंचे. परिजनों से विस्तार से जानकारी ली. मशक्कत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने बताया कि परिजनों ने कहना है कि चार-पांच दिन पूर्व पटवन के लिए बोरिंग पर पंपसेट सेट लगाया गया था. उसकी सुरक्षा के लिए रात में कुलदीप यादव सोए हुए थे. पंपसेट चोरी करने के उद्देश्य से आए चोरों ने तेज धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि नींद खुलने के कारण चोरों को पहचान गए होंगे, इसलिए चोरों ने हत्या कर दी होगी. एफएसएल, डॉग स्क्वायड टीम और टेक्निकल सेल का सहयोग लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है