23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: ऑनलाइन जमाबंदी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज करने को शिविर आज से

Darbhanga News:ऑनलाइन जमाबंदी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज करने के लिए 23 से 28 दिसंबर तक अद्यतीकरण (अपडेटिंग) सप्ताह के तहत शिविर लगायी जा रही है.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सभी अंचल कार्यालयों में ऑनलाइन जमाबंदी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज करने के लिए 23 से 28 दिसंबर तक अद्यतीकरण (अपडेटिंग) सप्ताह के तहत शिविर लगायी जा रही है. इस शिविर के प्रतिदिन पर्यवेक्षण की जवाबदेही संबंधित अनुमंडल के डीसीएलआर को दी गयी है. समाहर्ता सह डीएम राजीव रौशन ने सभी अंचलाधिकारी को लगान अद्यतीकरण से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन जिला राजस्व शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जमाबंदी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज करने के लिए राजस्व कर्मचारी के लॉगिन में रेंट अपडेट मेनू अन्तर्गत अपडेट मॉड्यूल जिला राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. इस मॉड्यूल के अन्तर्गत नॉट अपडेट जमाबंदियों की सूची तथा उसे अद्यतन करने के लिए प्रपत्र भी राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. जिला राजस्व विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राजस्व कर्मचारी द्वारा अपने मूल जमाबंदी-पीडीएफ कॉपी से जमाबंदी के अंतिम लगान का विवरण दर्ज कर अपडेट करेंगे. अगर जमाबंदी में एक भी लगान का विवरण उपलब्ध नहीं है, तो इस स्थिति में प्रारंभिक तिथि से लगान की राशि वसूल किये जाने के लिए विवरण दर्ज किया जायेगा. सीओ की अध्यक्षता में लगनेवाली शिविर में निर्धारित अवधि के उपरांत शत-प्रतिशत जमाबंदियों में लगान अद्यतीकरण नहीं करने वाले राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. अगले आदेश तक वेतन भी स्थगित रहेगा.

ऑनलाइन माध्यम से लगान भुगतान की व्यवस्था

नागरिकों के सुविधा तथा पारदर्शिता के लिए राजस्व विभाग द्वारा सभी जमाबंदियों में केवल ऑनलाइन माध्यम से लगान भुगतान की व्यवस्था की गयी है. ऑनलाइन लगान भुगतान के लिए ऑनलाइन जमाबंदी में जमाबंदी का कुल रकवा होना एवं अंतिम लगान भुगतान का दर्ज होना आवश्यक है. जमाबंदी डिजिटाइजेशन करते समय कुछ जमाबंदी पंजी में अंतिम लगान का विवरण दर्ज नहीं किया जा सका था. विभागीय आकड़े बताते हैं कि इस वित्तीय वर्ष में जनवरी से लेकर 17 दिसंबर तक राजस्व विभाग को सभी अंचल के लगानधारियों से लगान मद में 11 करोड़ 96 लाख 38 हजार 710 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. सबसे अधिक लगान मद में राजस्व सदर अंचल से एक करोड़ 81 लाख 20 हजार 230 रुपये प्राप्त हुआ है. वहीं सबसे कम किरतपुर अंचल से 24 लाख 07 हजार 700 रुपया लगान मद में राजस्व मिला है.

अंचल ———- कुल रैयत ———– प्राप्त राजस्वअलीनगर —– 11533 — 6196 980जाले —— 10704 — 6245060केवटी —— 12971 — 71 29610किरतपुर —– 3924 ——- 2407700बहादुरपुर —– 19249 — 10596 880बहेड़ी ——- 15366 — 8270 510बेनीपुर — 10 493 — 6240 160बिरौल — 14193 —– 6882 650सदर —– 33706 —- 18120 230गौड़ाबौराम —- 11754 —— 51 24610घनश्यामपुर — 9690 ——- 5092 110हनुमाननगर — 10 227 — 3756 670हायाघाट —— 7404 — 3580 460कुशेश्वरस्थान — 10818 — 53 12840कुशेश्वरस्थान पूर्वी —- 10136 —- 5796 780मनीगाछी ——– 10 444 — 6838 620सिंहवाड़ा ——– 17811 — 9100 230तारडीह ——– 6364 — 2946 610कोट::::::::::::

जमाबंदी अपडेशन को लेकर प्रत्येक आंचल में साप्ताहिक शिविर लगायी जा रही है. जिन रैयत की जमाबंदी पंजी में खाता अथवा खेसरा अथवा रकवा में त्रुटि है वे मूल साक्ष्य के साथ कैंप में उपस्थित होकर त्रुटि का निराकरण करा सकते हैं. जिनके लगान अपडेशन में त्रुटि है वे सुधार करा सकते हैं. विभाग को इस वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे अधिक ऑनलाइन राजस्व प्राप्त हुआ है.

– नीरज कुमार दास, अपर समाहर्ता राजस्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें