गिद्दी. वन विभाग से बिना अनुमति के ही अरगड्डा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में शीशम के चार पेड़ काटने को लेकर सिरका कोलियरी प्रबंधन ने सिविल विभाग के ओवरसियर सहित तीन लोगों को शो कॉज किया है. इसमें फोरमैन रामशरण छुट्टी पर थे, उनसे भी जवाब मांगा गया है. वन विभाग की टीम ने शनिवार को जांच कर कार्रवाई की योजना बनायी. परियोजना के अधिकारियों का कहना है कि पेड़ काटने से पहले हमलोगों से कोई सहमति नहीं ली गयी थी. एक कर्मी का कहना है कि हमारे पास इसका प्रमाण है. प्रबंधन ने सिरका परियोजना के सिविल विभाग के ओवरसियर ओपी शरण, फोरमैन रामशरण व प्रशांत बेलथरिया को शो कॉज किया है. प्रबंधन ने एक-दो दिन में कर्मियों से इसका जवाब मांगा है. मालूम हो कि 20 दिसंबर को अरगड्डा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में बाहर से मिस्त्री बुला कर शीशम के चार पेड़ काट दिये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है