बोकारो. बैंक ऑफ इंडिया इप्लाइज यूनियन के बोकारो अंचल (बोकारो व गिरिडीह) की आम सभा रविवार को चीरा चास स्थित निजी होटल में हुई. जिसमें यूनियन (झारखंड प्रदेश) के महासचिव दिनेश झा ललन ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया में स्टाफ की कमी के कारण ग्राहकों को त्वरित सेवा नहीं मिल पा रही है. साथ ही कार्यरत कर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ भी पड़ रहा है. कर्मियों को जरूरत के हिसाब से ट्रांसफर भी नहीं मिल पा रहा है. इसे ससमय दूर करने की जरूरत है.
वक्ताओं ने कहा : ग्रुप डी के रिक्त पद को भरने के लिए लेबर सप्लाई एजेंसी से मदद ली जा रही है. इससे ग्राहकों का डाटा सुरक्षित नहीं रहेगा. साइबर क्राइम बढ़ने की शिकायतें आयेगी. ग्राहकों के जमापूंजी की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंक की होती है, प्राइवेट फर्म से कर्मियों की बहाली पर सुरक्षा पर हमेशा सवालिया निशान लगा रहेगा.आमसभा में प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों के वैध कामों को भी नहीं करने की प्रवृत्ति, कर्मचारी विरोधी मानसिकता के तहत कर्मचारियों को देय वाजिब हकों के प्रति नकारात्मक रवैया व अन्य समस्या पर अंचल के तमाम शाखा के प्रतिनिधि ने बात रखी. वक्ताओं की मानें तो बैंक में इंफ्रास्ट्रक्चरल कई समस्याएं है. कई शाखा की स्थिति जर्जर है. कई में पेयजल की समस्या है. कई शाखा में लेडिज टॉयलेट नहीं है. इसका असर कर्मियों पर तो होता ही है, साथ ही ग्राहकों पर भी इसका असर होता है. बैंक में ग्राहक समावेशन इन समस्याओं के कारण कम हुई है.
बैंक के कार्यप्रणाली में तेजी से किया जा रहा है बदलाव : एसएन दास
संगठन सचिव एसएन दास ने कहा कि बहुत तेजी से बैंकों के कार्य प्रणाली में बदलाव किए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं. बैंकों को कर्मचारी यूनियन मुक्त करने की साजिश है. इसलिए बैंकों में कर्मचारियों की बहाली नहीं की जा रही है. बैंक की स्थिति में आवश्यक सुधार व वाजिब मांग के लिए अंतिम दम तक संघर्ष होगा. आंदोलन की रूपरेखा के लिए जनवरी में कमिटी की बैठक होगी. फरवरी माह में हड़ताल हो सकती है.22-23 मार्च को बोकारो में होगा यूनियन का महाधिवेशन
संगठन सचिव एसएन दास ने कहा कि 23 व 23 मार्च को बोकारो में यूनियन का राज्य स्तरीय त्रैवार्षिक महाधिवेशन होगा. जिसमें झारखंड के सभी अंचल से आम सदस्य व प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. नयी कमेटी बनेगी. कार्ययोजना का प्रस्ताव पारित किया जायेगा. इसके अनुसार ही आगे का क्रियाकलाप तय होगा.मौके पर उपाध्यक्ष एनके महाराज, कोषाध्यक्ष प्रदीप झा, तारक बनर्जी, राकेश मिश्रा, नरेंद्र कुमार दास, साकेत कुमार शर्मा, राजेश कुमार, सत्यजीत गिरी, राकेश कुमार, अजय कुमार, राजहंस, विनय कुमार, श्याम कुमार, संदीप रवानी, विजय बसपुर, प्रदीप कुमार, मिथुन कुमार समेत बोकारो अंचल के 91 शाखा के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है