बोकारो. एक रात (शनिवार) में सदर अस्पताल का तीन-तीन बार औचक निरीक्षण किया गया. तीनों दफा आइपीडी में इलाजरत मरीज व मरीज के परिजनों से अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवा लाभ के बारे में जानकारी ली गयी. रात आठ बजे सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद सदर पहुंचे. महिला व पुरूष वार्ड में दाखिल एक-एक मरीजों से मिले. सभी बेड पर बेडशीट व मरीज को ठंड से बचाव के लिए कंबल का निरीक्षण किया. हीटर की जांच की. सबकुछ दुरूस्त मिलने पर इमजरजेंसी सेवा कक्ष पहुंचे. चिकित्सक व नर्स से इलाजरत मरीज की सूची व रिकार्ड की जांच की.
रात एक बजे सीएस धमक गये आइसीयू में
रात के एक बजे सिविल सर्जन डॉ प्रसाद पुन: सदर अस्पताल में पहुंच गये. सीधे आइसीयू, सीसीयू, एसएनसीयू व एनआइसीयू कक्ष का निरीक्षण किया. एक-एक मरीज के इलाज से जुडी रिकार्ड की जांच की. नर्स से मरीज के बीमारी का फीडबैक लिया. मरीज से जुडे कार्डेस की जांच की. मरीजों को दी जा रही दवा की जांच की. इसके बाद इलाजरत नवजात के बारे में विस्तार से नर्स से पूछा. ड्यूटी में कार्यरत नर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को कडी हिदायत दी गयी. ड्यूटी के वक्त किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. अन्यथा विभागीय कार्यवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया.रात दो बजे सदर डीएस व सुबह चार बजे एपीडेमोलॉजिस्ट का निरीक्षण
रात दो बजते ही सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार अस्पताल पहुंच गये. इमरजेंसी कक्ष में आधा घंटा बैठने के बाद डीएस कक्ष में पहुंचे. रात को इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों को डीएस कक्ष में देखना शुरू किया. साथ ही स्वासथ्यकर्मियों को हिदायत दी गयी कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. चिकित्सक को निर्देश दिया गया कि इमरजेंसी में रेफर वाले मरीज के बारे में सीएस व डीएस से हर हाल में चर्चा होनी चाहिए. इजाजत मिलने के बाद ही रेफर करें. हर हाल में सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त रखे. सुबह चार बजे एपीडेमोलॉजिस्ट एंड टीम अस्पताल पहुंचे. महिला-पुरूष वार्ड में इलाजतरत मरीज व ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी से मिले. इसके बाद वापस लौटे. कोटसदर अस्पताल का निरीक्षण लगातार किया जायेगा. रात को लगातार विशेष विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा. कोताही करनेवाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई से भी नहीं चूकेंगे. – डॉ अभय भूषण प्रसाद, सिविल सर्जन, बोकारोअस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को हर हाल में ड्यूटी रोस्टर का पालन करना होगा. ड्यूटी से गायब रहनेवाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों पर ऑनस्पॉट कार्रवाई होगी. कोई रियायत नहीं दी जायेगी. – डॉ अरविंद कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बोकारोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है