22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में अभिभावकों की भूमिका अहम: दुर्गा तांती

Rourkela News: सरस्वती शिशु मंदिर पानपोष का 26वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. रघुनाथपाली विधायक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

Rourkela News: पानपोष स्थित सरस्वती शिशु मंदिर का 26वां वार्षिकाेत्सव एसटीआइ चौक स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा संघ परिसर में शनिवार को मनाया गया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन माेह लिया. मुख्य अतिथि विधायक तांती ने मां बागदेवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सभी की मंगल कामना की. उन्होंने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में तथा समाज के विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम होने की बात कही.

स्वयं को मातृभूमि की सेवा में नियोजित करें युवा

मुख्य वक्ता विद्या भारती पूर्वी क्षेत्र सेवा प्रमुख रामचंद्र दंडसेना ने संस्कार, अनुशासन व आदर्श बोध किस प्रकार जाग्रत होगा, इस बारे में जानकारी प्रदान की. कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर उत्तम मनुष्य का निर्माण करनेवाला कारखाना है. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ उत्तम चरित्र का निर्माण कर स्वयं को मातृभूमि की सेवा में नियोजित करने का आह्वान किया. सम्मानित अतिथि रिम्स राउरकेला के डॉ करुणाकर पात्र, महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश बापोड़िया, सरस्वती शिशु मंदिर पानपोष प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल, सचिव चंद्रध्वज मांझी, संयुक्त सचिव सत्यस्वरूप माेहंती, कोषाध्यक्ष चंदनलाल अग्रवाल, नयी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भवानीशंकर चांदेल, सदस्य दिलीप कुमार अग्रवाल, अमरनाथ साहू, सुनीता ओराम, देवेंद्र कुमार साहू, राकेश अग्रवाल, बसंत तांती, गोमती केवट, आसिसान भुइंया ने भी अपने विचार व्यक्त किये. प्रधान आचार्य उषारानी मिश्र ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया. सचिव चंद्रध्वज माझी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और धन्यवाद ज्ञापन किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र

वंदे मातरम् के बाद कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा. सांस्कृतिक प्रमुख कुनलता राउत व मंच संचालिका डॉली साहू के तत्वावधान में सभी कार्य का संचालन किया गया. इसमें मिली बिश्वाल, रेणुलता माेहंती, सुलोचना प्रधान, रश्मिरेखा महापात्र, संयुक्ता कवि, शकुंतला नायक, सस्मिता साहू, मधुसिक्ता महाकुड़, बिरजा कुंवर, रश्मिरेखा दास, कल्याणी मल्लिक, मनमोहन साहू, विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख रवींद्र कुमार सामल ने कार्यक्रम में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें